अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में एक युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हिमांशु सरोज नाम का यह युवक शादी में जा रहा था। घायल होने के बाद उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही...

सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक के मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। लालगंज थाना क्षेत्र के खालसा सादात निवासी वैजनाथ का 24 वर्षीय बेटा हिमांशु सरोज मंगलवार रात लगभग नौ बजे बाइक से शादी में जा रहा था। रास्ते में सांगीपुर थाना के डभियार में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, घायल अवस्था में उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रायबरेली एम्स रेफर कर दिया। परिजन लेकर उसे रायबरेली जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के मामा रायबरेली के सलोन थाना के कान्हापुर निवासी चन्द्रकेश सरोज ने दुर्घटना में युवक की मौत को लेकर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर सांगीपुर पुलिस ने बुधवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।