Muzaffarpur University Extends PG First Semester Exam Form Submission Deadline पीजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ेगी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur University Extends PG First Semester Exam Form Submission Deadline

पीजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ेगी

बीआरएबीयू में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाने की जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने दी। पहले 30 अप्रैल अंतिम तिथि थी, लेकिन छात्र संगठनों के विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
पीजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ेगी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाई जायेगी। इसकी जानकारी बुधवार को विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने दी। पहले परीक्षा विभाग ने 30 अप्रैल से परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी की थी, लेकिन कई छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया था। विवि की तरफ से परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी होने के बाद कुछ विभागों ने भी आनन-फानन में इंटरनल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। बिहार विवि में पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं 16 अप्रैल से ही शुरू हुई हैं। अभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जल्द ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। पीजी प्रथम वर्ष में 11 हजार छात्रों ने दाखिला लिया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने विभागों को अभी कक्षा लेने का निर्देश दिया है। डीएसडब्लयू ने पीजी विभागों और कॉलेजों को भेजे निर्देश में कहा है कि अभी इंटरनल की परीक्षा नहीं ली जायेगी। पीजी फोर्थ सेमेस्टर की कक्षा दो मई से लेने का निर्देश दिया है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि चौथे सेमेस्टर में छात्र एईसी विषय के तौर पर एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ और सोशल वर्क की पढ़ाई कर सकेंगे। विवि में पीजी में कोटा के तहत दाखिला लेने वाले कॉलेजों ने अबतक रिपोर्ट नहीं भेजी है। वहीं जूलॉजी में एनसीसी के फर्जी सर्टिफिकेट पर दाखिला लेने वाले छात्र का नामांकन रद्द करने के लिए प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। डिग्री के लिए जमा करने होंगे तीन दस्तावेज बीआरएबीयू में डिग्री लेने के लिए छात्रों को तीन दस्तावेज जमा करने होंगे। इनमें पेमेंट स्लिप की कॉपी, मार्क्सशीट की कॉपी और रजिस्ट्रेशन की कॉपी जमा होगी। इसका निर्देश डिप्टी कंट्रोलर डॉ. रेणु बाला ने जारी किया। इन तीनों की कॉपी विवि के काउंटर पर छात्रों को जमा करनी होगी और उसकी रीसिविंग लेनी होगी। आवेदन के 20 दिन बाद डिग्री विवि की वेबसाइट पर चेक कर लेंगे। अगर डिग्री वेबसाइट पर नहीं दिख रही है तो यह माना जायेगा कि टीआर में गड़बड़ी है या रिजल्ट पेंडिंग है। छात्र 20 दिन बाद सभी मूल अंकपत्र, रजिस्ट्रेशन लेकर विवि के डिग्री सेक्शन में आकर संपर्क करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।