गोवंश का अंतिम संस्कार कराने में लापरवाही बरतने पर सीडीओ ने कार्रवाई
Etah News - बुधवार को सीडीओ ने कसैटी गांव में एक मृत गोवंश के अंतिम संस्कार में लापरवाही पर कार्रवाई की। गांव में कई दिन से मृत गोवंश पड़ा था, जिससे दुर्गंध फैल रही थी। सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव और सीवीओ से...

बुधवार को एक निराश्रित मृत गोवंश की मरने के बाद भी उसके अंतिम संस्कार में लापरवाही बरते जाने पर सीडीओ ने संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर दी। बुधवार दोपहर को शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कसैटी के एक व्यक्ति ने सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र को फोन सूचना दी कि गांव में कई दिन से एक गोवंश मृत पड़ा है। जिसका अब तक अंतिम संस्कार नहीं कराया गया है। और नाही उसको गांव से उठवाया गया है। गर्मी के कारण मृत गोवंश के कारण दुर्गंध फैल रही है। इस बात को सुन सीडीओ ने डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर को जांच कर लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिव पर विभागीय जांच के आदेश दिए।
वहीं सीवीओ डॉ. अनिल कुमार सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की है। सीडीओ के अनुसार गोवंश संरक्षण एवं उनके अंतिम संस्कार से संबंधित किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोवंश संरक्षण एवं मृत अवस्था के बारे में अगर कोई भी व्यक्ति संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को फोन करता है तो उसका तत्काल संज्ञान लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।