अतिक्रमण के विरुद्ध हुई प्रशासन की कार्रवाई
Shravasti News - श्रावस्ती में प्रशासन ने सार्वजनिक मार्ग और मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीएम संजय राय की अगुवाई में पुलिस बल ने कलकलवा बांध पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। गुमटी, दुकानें और...

श्रावस्ती। सार्वजनिक मार्ग, कस्बा व मुख्य बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को जमुनहा एसडीएम संजय राय ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कलकलवा मार्जिनिंग बांध पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान बांध पर दोनों किनारे सड़क पर रखी गुमटी, दुकानें, घूर, फूस की झोपड़ी आदि को बुलडोजर लगाकर हटवाया गया। लोगों ने बांध के हाइवे पर दोनों किनारे अतिक्रमण कर रखा था। इससे सड़क काफी सकरी हो गई थी। वाहनों को आने जाने में समस्या हो रही थी। साथ ही हादसे का डर बना रहता था। समस्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार विपुल सिंह, थानाध्यक्ष मल्हीपुर आशीष कुमार, लेखपाल नितिन कुशवाहा, कानूनगो राम किशुन व भारी पुलिस बल व पीएसी बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।