Jharkhand School Initiative Door-to-Door Student Identification Campaign डोर-टू-डोर भ्रमण कर अनामांकित छात्रों की हुई पहचान, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJharkhand School Initiative Door-to-Door Student Identification Campaign

डोर-टू-डोर भ्रमण कर अनामांकित छात्रों की हुई पहचान

फोटो संख्या चार: डोर टू डोर भ्रमण कर जानकारी लेते शिक्षक राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर के शिक्षकों की ओर से बुधवार को पोषक क्षेत्र वाले गा

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 30 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
डोर-टू-डोर भ्रमण कर अनामांकित छात्रों की हुई पहचान

गढ़वा, प्रतिनिधि। राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर के शिक्षकों की ओर से बुधवार को पोषक क्षेत्र वाले गांवों घाघरा, झुमरी, सिंदुरिया का भ्रमण किया गया। उस दौरान डोर-टू-डोर जाकर अनामांकित छात्रों की पहचान की गई। साथ ही दो मई से विद्यालय आने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की वरीय टीजीटी शिक्षिका प्रिया कुमारी, अनय कुमार गुप्ता (पीजीटी), मध्य विद्यालय घाघरा के वरीय शिक्षक उदय प्रसाद गुप्ता और विद्यालय का छात्र आर्यन कुमार ने सहयोग किया। उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक कार्यालय से निर्गत पत्रादेश में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि राज्यंतर्गत में संचालित सभी सरकारी विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया जारी है।

वर्ग 8वीं, 9वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम का प्रकाशन में विलंब होने की संभावना है। उसे देखते हुए छात्र छात्राओं के छीजन दर को रोकने और कम करने के मकसद से छात्रहित में विद्यार्थियों के पठन पाठन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व नामांकन के लिए सभी उच्च उच्चतर विद्यालयों में वर्ग आठ, नौ एवं बारहवीं में विद्यार्थियों का औपबंधिक नामांकन एक सप्ताह में करना है। जैसे ही परीक्षाफल प्रकाशित होगा और अगर विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होते हैं तो नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। उसके लिए सभी शिक्षकों की ओर से विद्यालय के पोषक क्षेत्रों का भ्रमण कर ऐसे छात्र छात्राओं का चिन्हीकरण करना आवश्यक है। निदेशक ने स्पष्ट रूप से यह भी निर्देश दिया है कि मई माह से वर्ग आठ, नौ और बारहवीं की कक्षाएं अनिवार्य रूप से संचालित की जाए। उम्मीद है कि यह नामांकन अभियान का कार्यक्रम सफलीभूत होगा और विद्यालय के पोषक क्षेत्रों का एक भी योग्य छात्र छात्राएं नहीं छूटेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।