अक्षय तृतीया पर लगाई डुबकी, वाहन और गहनों की हुई खरीद
Balia News - बलिया में अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं ने गंगा सहित अन्य नदियों में स्नान किया और पूजन अर्चन किया। लोग सोने-चांदी की खरीदारी के साथ नए घरों का निर्माण शुभ मुहुर्त में शुरू किया। किसान ने खेत में बीज का...
बलिया, संवाददाता। जिले भर के श्रद्धालुओं ने अक्षय तृतीया पर बुधवार को गंगा समेत अन्य नदियों में श्रद्धा की डुबकी लगाई। मंदिरों में पूजन-अर्चन के साथ अन्नदाताओं ने धरती माता का परम्परानुसार पूजन-अर्चन किया। आभूषण की दुकानों पर लोगों ने सोना-चांदी की खरीदारी करने के साथ नए घरों का निर्माण कार्य शुभमुहुर्त में शुरू किया। शास्त्रों में अक्षय तृतीया के मौके पर गंगा स्नान, दान एवं स्वर्ण पूजन करना बेहद शुभ बताया गया है। भोर में ही श्रद्धालु शहर के शहर के महावीर गंगाघाट, शिवरामपुर गंगा घाट, शहर से सटे माल्देपुर सहित ग्रामीण इलाकों के गंगा व सरजू नदी के घाटों पर सुबह स्नानार्थियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा।
स्नान के बाद विधि विधान से पूजन अर्चन किया तथा घाट पर बैठे भिक्षुओं को वस्त्र, चप्पल, नगदी, फल आदि का दान किया। उधर, ग्रामीण इलाकों में किसानों ने शुभ मुहुर्त में खेत में कुदाल से कोड़कर बीज का छिड़काव कर खरीफ की खेती का शुभारंभ किया और पुरोहित को दान दिया। बिल्थरारोड हिसं के अनुसार नगर के बीचला पोखरा स्थित दुर्गा मंदिर मानस मंडल की वार्षिकोत्सव में विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। इस दौरान मंगलवार को शुरू हुए अखंड रामचरितमानस पाठ का बुधवार अक्षय तृतीया पर समापन के दौरान हवन-यज्ञ और पूजन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया। इसके उपरांत कन्याकुमारी पूजन के साथ ही भक्ति जागरण में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत-संगीत प्रस्तुत किया। भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में दुर्गा मंदिर के पुजारी श्रीनिकेत तिवारी नंदू बाबा ने आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।