एनटीपीसी मुख्यालय में वार्षिक हिंदी ई-पत्रिका का विमोचन
एनटीपीसी के पूर्वी क्षेत्र-एक मुख्यालय में वार्षिक हिंदी ई-पत्रिका ‘पूर्वायन’ का विमोचन किया गया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग ने इसे लोकार्पित किया। इस पत्रिका में राजभाषा हिंदी के...

एनटीपीसी के पूर्वी क्षेत्र-एक मुख्यालय में बुधवार को समारोह में वार्षिक हिंदी ई-पत्रिका ‘पूर्वायन का विमोचन किया गया। एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1), सुदीप नाग ने इस पत्रिका का लोकार्पण किया। मौके पर ईडी ने कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में इस प्रकार की रचनात्मक पहल की सराहनीय है। हिंदी न केवल हमारी राजभाषा है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम भी है। यह वार्षिक ई-पत्रिका पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों, उपलब्धियों और नवाचारों को दर्शाती है। साथ ही इसमें कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की मौलिक एवं स्वलिखित कविताएं, कहानियां, लेख एवं अन्य साहित्यिक रचनाएं भी सम्मिलित की गई हैं, जो इस पत्रिका को विशेष बनाती है। मौके पर एनटीपीसी के क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार चावला, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शुभदीप सोम, एनटीपीसी-प्रवक्ता विश्वनाथ चन्दन, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी. सामंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संचालन एवं समन्वयन राजभाषा अधिकारी पवन कुमार पांडेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।