SPR Road Gurugram redevelopment completion date related new update know when repair work will finish गुरुग्राम में SPR रोड की कंप्लीशन डेट से जुड़ा अपडेट आया सामने, जाने कब खत्म होगा काम, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsSPR Road Gurugram redevelopment completion date related new update know when repair work will finish

गुरुग्राम में SPR रोड की कंप्लीशन डेट से जुड़ा अपडेट आया सामने, जाने कब खत्म होगा काम

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ रहे सर्दर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की मरम्मत का काम 15 मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद आसपास बसी रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी राहत मिलेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में SPR रोड की कंप्लीशन डेट से जुड़ा अपडेट आया सामने, जाने कब खत्म होगा काम

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ रहे सर्दर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की मरम्मत का काम 15 मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद आसपास बसी रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी राहत मिलेगी।

पिछले एक साल से एसपीआर की हालत काफी बदतर थी। सड़क पर जगह-जगह गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इतना ही नहीं, करीब 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क को सुबह और शाम के वक्त पार करने में करीब 35 से 40 मिनट का समय लग रहा था।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पिछले महीने एक कंपनी को एसपीआर की विशेष मरम्मत का काम सौंपा था। करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से यह काम किया जा रहा है। निर्माण शुरू होने के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।

गांव दरबारीपुर निवासी राजेश यादव ने बताया कि एसपीआर की हालत बदहाल अवस्था में थी। वहीं, सेक्टर-70ए स्थित बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन निवासी रजत कुमार ने बताया कि सेक्टर-69, 70, 70ए में करीब 15 हजार परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। सड़क बदहाल होने से दिक्कत होती थी।

एसपीआर पर एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा : एसपीआर पर एलिवेटेड रोड तैयार किया जाएगा। इसकी डीपीआर बनाने का काम एक कंपनी को सौंपा हुआ है। इसके निर्माण पर 750 करोड़ खर्च होने होंगे।

अरुण धनखड़, चीफ इंजीनियर, जीएमडीए, ''एसपीआर की मरम्मत का काम तेज गति से किया जा रहा है। इसे 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बनने के बाद रोजाना हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।''

दौलताबाद चौक फ्लाईओवर 10 मई को खोला जाएगा

द्वारका एक्सप्रेसवे पर दौलताबाद चौक फ्लाईओवर 10 मई को यातायात के लिए खोला जाएगा। मरम्मत का काम किया जा चुका है। एनएचएआई ने इस चौक के अंडरपास को 18 मार्च को बंद किया था। इसे 30 अप्रैल तक खोलने की बात कही गई थी। इस अंडरपास में जॉइंट एक्सपेंशन खराब होने के कारण इसे बंद किया था।