BJP Celebrates Dr B R Ambedkar Jayanti with Prominent Leaders in Siwan कांग्रेस की दोहरी नीति से एससी-एसटी की स्थिति में बदलाव नहीं : मंत्री, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBJP Celebrates Dr B R Ambedkar Jayanti with Prominent Leaders in Siwan

कांग्रेस की दोहरी नीति से एससी-एसटी की स्थिति में बदलाव नहीं : मंत्री

सीवान के अंबेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवारा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि मंत्री मंगल पाण्डेय ने बाबा साहब के योगदान को याद किया और उनके सिद्धांतों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 30 April 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस की दोहरी नीति से एससी-एसटी की स्थिति में बदलाव नहीं : मंत्री

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अंबेडकर पार्क में मंगलवार भारतीय जनता पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवारा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ,अनुसूचित जनजाति मंत्री जनक चमार, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव सहित पार्टी के सभी विधायक एवं नेताओं ने बाबा साहक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम बाबा साहब के लिए समर्पित है। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब द्वारा चलाए हुए बताए हुए कार्यों को करने का संकल्प लेती है। आजादी के समय इस वर्ग जो स्थिति थी वह आज भी कमोवेश वहीं स्थिति आज भी है। इसके पीछे कांग्रेस द्वारा बाबा साहब के प्रति दोहरी नीति का दुष्परिणाम है। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के प्रति सदैव कृतज्ञ रहती है, और उस समाज का सर्वांगीण विकास कैसे हो उसके लिए योजनाएं लाती है। इसको क्रियान्वित करती है। ताकि उस समाज का सर्वांगीण विकास हो सके और समाज में अग्रणी भूमिका वह निभा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो भी इस वर्ग के विकास के लिए योजनाएं चल रही हैं, उन योजनाओं के लागू होने के बाद इस वर्ग का काफी तेजी से विकास होगा। अध्यक्षता भाजपा पश्चिम अध्यक्ष राहुल तिवारी ने की। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सर्वानंद राम द्वारा आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्र डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। केवल राजा का बेटा राजा और रानी का बेटा ही राजा नहीं होगा: जनक राम अनुसूचित जनजाति मंत्री जनक राम ने कहा कि बाबा साहब शिक्षा के महत्व को समझा था, और उनका यह प्रयास था कि समाज के सभी लोग शिक्षित हो। ताकि अपने अधिकारों को वह समझ सके और बाबा साहब की यह देन रहा कि भारत में लोकतंत्र इतना मजबूत हुआ। केवल राजा का बेटा राजा नहीं होगा, रानी का बेटा राजा नहीं होगा। बल्कि समाज में जो शिक्षित होगा, जो समाज में सक्रिय होगा, जो समाज की भलाई सोंचेगा, वहीं राजा होगा। बाबा साहब ने जो संविधान दिया था। इसका परिणाम है कि भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता बाबा साहब केबताए हुए रास्ते पर सदैव चलते हैं, और समाज के विकास में अपनी माहिती भूमिका अदाकरते हैं। पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि सभी दलित बंधुओं को आपस में एकजुट रहना होगा। आज देश के आजाद हुए 75 वर्ष हो गए फिर भी वह सब प्रकार की सुविधा इस समाज को नहीं मिली। बाबा साहब के संकल्पों को बढ़ाना है: विधायक विधायक कर्णजीत सिंह ने कहा कि बाबा साहब के संकल्पों को आगे लेकर हम कार्यकर्ताओं को बढ़ना है, जैसा एक समृद्ध लोकतंत्र बाबा साहब चाहते थे, उनके संकल्पों को लेकर जब हम आगे बढ़ेंगे तो वैसा ही एक समृद्ध लोकतंत्र भारत में स्थापित होगा। विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा किए हुए उन कार्यों को हम लोगों को एक प्रेरणा के रूप में लेनी चाहिए। कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, रणजीत प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह, मुकेश कुमार बंटी, अनुराधा गुप्ता, रघुनाथ राम, प्रो. रामानंद राम, जया पासवान, डॉ. बनवारी लाल, अजय पासवान, गोविंद बासु, मनोज राम, मनोज पासवान, विद्या सागर बैठा, राजनाथ राम, प्रेम मांझी, ललन चौधरी, पासी राजकुमार बांसफोर, धनंजय सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष किरण गुप्ता, संतोष राउत, सुरेंद्र पासवान इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।