पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की चौथी पुण्यतिथि कल, तैयारी जोरों पर
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।मारपीट में युवक को घायल किया मारपीट में युवक को घायल किया मारपीट में युवक को घायल किया

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद के पूर्व सांसद डॉ. मो. शहाबुद्दीन की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। टाउन हॉल में एक मई को श्रद्धांजलि सभा सह परिचर्चा का आयोजन सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी की अगुवाई में किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी जबकि समापन तीन बजे होगा। राजद नेत्री हिना शहाब व ओसामा सहाब पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का आरंभ करेंगे। इसके उपरांत सभी आगंतुक पूर्व सांसद के तैल-चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। श्रद्धांजलि सभा में मो. शहाबुद्दीन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा होगी। इधर, श्रद्धांजलि समारोह की तैयारी में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी समेत सभी राजद विधायक, विधान पार्षद, राजद कार्यकर्ता व दिवंगत पूर्व सांसद के प्रशंसक लगातार लगे हुए हैं। समारोह स्थल समेत पूरे सीवान शहर को पूर्व सांसद के तैलचित्र व कटआउट लगे आकर्षक तोरण द्वारों व राजद के झंड़ों से सजाया जा रहा है। तैयारी के संदर्भ में बताते हुए सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने बताया कि सीवान लोकसभा क्षेत्र में मो. शहाबुद्दीन के विकास कार्यों की अनदेखी नहीं की जा सकती। उन्होंने शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में जो विकास कार्य कराए हैं, वह आज भी उनकी स्मृतियों को ताजा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में सीवान जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के पूर्व सांसद के प्रशंसक भारी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर सबके बैठने की व्यवस्था, अल्पाहार, ठंडा-पेय व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राजद कार्यकर्ता सभी आगंतुकों की सेवा में तत्पर रहेंगे। ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी अतिथि को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।