E-Rickshaw Showroom Burglary 1 5 Lakh Worth of Goods Stolen in Raghopur सुपौल : ई-रिक्शा शोरूम में 50 हजार नकद सहित डेढ़ लाख उड़ाए, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsE-Rickshaw Showroom Burglary 1 5 Lakh Worth of Goods Stolen in Raghopur

सुपौल : ई-रिक्शा शोरूम में 50 हजार नकद सहित डेढ़ लाख उड़ाए

राघोपुर में एक ई-रिक्शा शोरूम में चोरी की घटना में 50 हजार रुपए नकद और लगभग डेढ़ लाख रुपए के सामान की चोरी हुई। दुकानदार अभिनंदन चौधरी ने बताया कि चोरों ने शोरूम के पीछे की दीवार तोड़कर प्रवेश किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल :  ई-रिक्शा शोरूम में 50 हजार नकद सहित डेढ़ लाख उड़ाए

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही के धर्मपट्टी एनएच 57 अब एनएच 27 किनारे एक ई-रिक्शा शोरूम में मंगलवार की रात पीछे के दुकान का दीवार तोड़कर 50 हजार रुपए नकद सहित तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के सामान की चोरी हो गई। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार के शिकायत पर पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है। पीड़ित दुकानदार दीवानगंज वार्ड 2 निवासी अभिनन्दन चौधरी ने बताया कि धर्मपट्टी में वह ई-रिक्शा शोरूम चलाते हैं। मंगलवार की शाम वह शोरूम बंद कर सोने अपने घर चले गए। बुधवार सुबह उसे शोरूम के पास एक व्यक्ति ने दूरभाष पर शोरूम में चोरी होने की जानकारी दी। बताया कि शोरूम के पीछे के ग्रील के नीचे का दीवार तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया। इसके बाद शोरूम में रखे 50 हजार रुपए नकद सहित 12 पीस बैटरी, 6 पीस चार्जर, चार मोटर, तीन मॉनिटरिंग सिस्टम, सीसीटीवी डीवीआर की चोरी कर लिया है।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का अनुसंधान चल रहा है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। इधर चोरी की घटना के बाद इलाके के दुकानदारों के बीच भय का माहौल है। लोग पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। यहां आपको बता दें कि बीते दिनों पिपराही के एक सेवानिवृत डॉक्टर के घर हथियारबंद बदमाशों ने 20 लाख रुपए नकद सहित अन्य सामान लूट लिया था। घटना के 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली दिख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।