एमकेपी महाविद्यालय के टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टॉफ के पद भरने की मांग
भाजपा नेता रवीन्द्र जुगरान ने उत्तराखण्ड शासन को पत्र लिखकर एमकेपी महाविद्यालय में अस्सी फीसदी रिक्त पदों को भरने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह न्यायालय का सहारा...

भाजपा नेता रवीन्द्र जुगरान ने सचिव उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड शासन को पत्र भेजकर एमकेपी महाविद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के रिक्त चल रहे अस्सी फीसदी पदों को शीघ्र भरने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता तो वह न्यायालय की शरण जाने को बाध्य होंगे। अपने पत्र में रवीन्द्र जुगरान ने यह भी कहा कि एमकेपी महाविद्यालय के हालात यदि ऐसे ही रहे तो आने वाले तीन वर्ष बाद एमकेपी महाविद्यालय में ताले लग जाएंगे। क्योंकि अगले तीन वर्ष बाद टीचिंग-नॉन टीचिंग वाले 95 फीसदी सेवा निवृत्त हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण सैकड़ों छात्राओं का शिक्षण और रचनात्मक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। ये उस महाविद्यालय के हाल हैं जो ढाई दशक पूर्व तक उत्तर भारत क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित महिला महाविद्यालय रहा करता था। यहां से पढ़कर निकली छात्राएं देश विदेश में प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवाएं दे रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।