तनाव के बीच बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी कर रहा पाक, भारतीय सेना ने दे दी सख्त चेतावनी
पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्ती से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान ने LoC पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।

India Pakistan News: पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को पनाह देने की पोल खुलता देख भी पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। मंगलवार देर रात को भी पाकिस्तान ने LoC पर फायरिंग की है। हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की इन हरकतों को लेकर पूरी तरह चौकन्नी है। सेना ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया है। इसके बाद अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। भारत के सैन्य ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल ने बुधवार को पाकिस्तान को साफ शब्दों में इन हरकतों से बाज आने को कहा है।
रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया है कि बीते 7 दिनों से पाकिस्तान की ओर से जारी इस गोलीबारी को लेकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान से बात की है। बयान के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के सैन्य ऑपरेशन के प्रमुखों ने हॉटलाइन पर बातचीत की। इस दौरान पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन पर चर्चा की गई है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत ने इस दौरान नियंत्रण रेखा पर किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।
इससे पहले भारतीय सेना ने बताया है कि पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला के अलावा जम्मू के अखनूर सेक्टर से भी संघर्षविराम उल्लंघन की खबरें सामने आई हैं। वहीं LoC के अलावा अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर भी पाकिस्तान रह रह कर फायरिंग कर रहा है।
इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय सेना को पूरी ऑपरेशनल आजादी देने के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। पाकिस्तान ने अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है। पाकिस्तान की वायु सेना भी हाई अलर्ट पर है। वहीं पाकिस्तान के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में एयर डिफेंस सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वाॅरफेयर यूनिट्स और भारी संख्या में सैन्य टुकड़ियों की तैनाती की गई है।