कश्मीर में फिर गोलियों की तड़तड़ाहट, पाक की नापाक हरकत से नौशेरा और अखनूर में हाई अलर्ट
सीमा पार से पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद सात साल बाद कश्मीर में फिर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज रही है। ऐसे में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर समेत कई जगहों पर गांववालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरण पर है। भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है। इसके बाद वह छिपकर सीमावर्ती गावों नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में लगातार गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तान की ओर से कई सालों बाद फिर से संघर्षविराम उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान सेना ने 29-30 अप्रैल की रात छोटे हथियारों से अकारण गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी से गांववाले हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन पाक की नापाक हरकत पर खुलकर साम आ रहे हैं।
अखनूर के परगवाल सेक्टर में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने देर रात गोलियों की आवाजें सुनीं। स्थानीय निवासी अंकुर सिंह ने ANI से कहा, "करीब 10 से 12 राउंड फायर हुए। भारतीय सेना ने भी जवाब दिया। 7-8 साल बाद इस तरह की फायरिंग हो रही है। हम इसके आदी हैं, लेकिन अब हाई अलर्ट पर हैं।"
एक और ग्रामीण राजू सिंह ने कहा, "रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच 3-4 राउंड फायरिंग हुई। हम खेतों में काम कर रहे थे, तभी कॉल आई कि सब कुछ बंद कर दो और घर लौट जाओ। इसके बाद कोई बड़ी घटना नहीं हुई, लेकिन डर बना हुआ है।" उन्होंने यह भी बताया कि उनकी 50% फसल अभी तक नहीं कट पाई है और लगातार खतरे के बीच काम करना मुश्किल हो गया है।
पाकिस्तान ने कई सेक्टरों में की गोलीबारी
भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में एलओसी पार से गोलीबारी की गई। इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के परगवाल सेक्टर में भी गोलीबारी की खबरें हैं। भारतीय सेना ने सभी जगहों पर तुरंत और उचित प्रतिक्रिया दी है। सेना ने साफ किया है कि किसी भी उकसावे का करारा जवाब दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।