बिजनौर: आवारा कुत्तों ने हमला बोलकर बारहसिंगा की जान ली
Bijnor News - नांगल क्षेत्र की जीतपुर बस्ती में खूंखार कुत्तों ने बारहसिंगा पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। वन विभाग की टीम ने घायल बारहसिंगा को जालपुर नर्सरी ले जाकर...

नांगल सोती । जीतपुर बस्ती में खूंखार कुत्तों ने हमला बोलकर बारहसिंगा को मार डाला। ग्रामीण भी काफी कोशिश के बावजूद इसे बचाने में नाकाम रहे। सूचना पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंची, जो बारहसिंगा को जालपुर नर्सरी ले गई। बुधवार सुबह एक बारहसिंगा को नांगल क्षेत्र की जीतपुर बस्ती की ओर रुख करते ही आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। बारहसिंघा ने काफी भाग दौड़कर इन कुत्तों से बचने का प्रयास किया मगर कुत्तों ने उसे मार डाला। जानकारी के अनुसार काफी संख्या में ग्रामीणों ने बारहसिंगा को इन कुत्तों से बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।