चाइनीज मांझे में फंसकर तड़पती रही चिड़िया, हरिद्वार में 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद बची जान; VIDEO
पक्षी को चाइनीज मांझे के चंगुल से आजाद करवाया जा सका। मंगलवार सुबह दीपक जखमोला अपने बच्चों को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रहे थे।

चाइनीज मांझे से न सिर्फ इंसानों बल्कि पक्षियों की जान पर भी आफत बन जाती है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। चाइनीज मांझे में फंसकर एक चिड़िया बुरी तरह घायल हो गई थी।
टीम ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पक्षी को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई। रेस्क्यू करने वाली चिड़िया को धनेश कहा जाता है। चिड़िया को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
हरिद्वार नगर निगम के निकट पेड़ में चाइनीज मांझे में फंसी एक चिड़िया पक्षी को बचाने के लिए दो घंटे तक रेस्क्यू चला। फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम की मदद से पक्षी की जान बचायी जा सकी।
चाइनीज मांझे में फंसे जिस पक्षी को छुड़ाया गया उसको धनेश कहा जाता है। सुबह एक व्यक्ति जब अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। तो बच्चों की निगाह चाइनीज मांझे में फंसे पक्षी पर पड़ी बच्चों ने अपने पापा से पक्षी को बचाने के लिए अनुरोध किया।
जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने फायर ब्रिगेड और नगर निगम की मदद पक्षी की जान बचायी में ली। जिसके बाद पक्षी को चाइनीज मांझे के चंगुल से आजाद करवाया जा सका। मंगलवार सुबह दीपक जखमोला अपने बच्चों को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रहे थे।
दीपक ने बताया कि तभी बच्चों की निगाह नगर निगम के मुख्यद्वार से कुछ पहले पेड़ पर लटके पक्षी पर पड़ी। जो कि चाइनीज मांझे में उलझा हुआ था। बच्चों ने दीपक से पक्षी को चाइनीज मांझे के चंगुल से छुड़वाने के लिए प्रयास करने को कहा।
दीपक जखमोला बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस आते वक्त निकट ही फायर ब्रिगेड स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों से इस कार्य के लिए मदद मांगी। फायर ब्रिगेड से तत्काल राहुल शर्मा, नरेंद्रर तोमर, सुमित, मातबर सिंह सीढ़ी एवं अन्य जरूरी सामान लेकर मौके पर पहुंच गए।
20-25 फुट की ऊंचाई पर चाइनीज मांझे में फंसे पक्षी को बचाने के लिए फयर ब्रिगेड के कर्मचारी पेड़ पर चढ़ गए। उन्होंने पक्षी की डोर को काट दिया। लेकिन पक्षी के पंख में फंसी डोर के कारण वह दूसरे पेड़ की तने में फंस गया।
लेकिन इस बार जहां वो फंसा वहां पहुंचना आसान नहीं था। तभी एक राहगीर ने नगर निगम के गैराज पहुंच मदद मांगी। गैराज प्रभारी आदित्य तेश्वर ने तत्काल स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले वाहन को मौके पर भेज दिया। जिसके बाद चाइनीज मांझे में फंसे धनेश को बचाया जा सका।नजज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।