फरार चल रहे अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा कर पुलिस ने कराई मुनादी
Mirzapur News - ड्रमंडगंज में पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और एमवी एक्ट के फरार अभियुक्त जमशेद खां के घर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में एक...

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l ड्रमंडगंज थाने में गोवध निवारण अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम व एमवी एक्ट के फरार चल रहे अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार यादव हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने आरोपी जमशेद खां उर्फ बाबू पुत्र समीर खां निवासी नूरूद्दीन शहीद, फुलवरिया थाना कैंट जिला वाराणसी के घर जाकर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। एसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि गोवध, पशुक्रूरता अधिनियम व एमवी एक्ट के दर्ज अभियोग में अभियुक्त जमशेद खां के न्यायालय में हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर जमशेद खां के घर नोटिस चस्पा की गई है l एक माह के भीतर न्यायालय में पेश होने के लिए गांव में मुनादी कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।