यात्रा काल में विकासनगर बाजार में नहीं चलेंगे ई रिक्शा
चारधाम यात्रा के दौरान विकासनगर बाजार में पुलिस ने ई रिक्शा संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम से जाम की समस्या को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। पुलिस ने बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ...

चारधाम यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम से मुक्त रखने के लिए पुलिस ने विकासनगर बाजार में एनएच पर ई रिक्शा संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। बुधवार को पुलिस ने बाजार में अभियान चलाकर बेतरतीब खड़े 10 वाहनों का चालान करने के साथ ही पांच दुकान स्वामियों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की। विकासनगर बाजार में जाम की समस्या आम हो गई है। चारधाम यात्रा शुरू होने पर यातायात का दबाव बढ़ने से जाम की समस्या और विकराल हो जाती है। लेकिन इस बार पुलिस यात्रा की शुरुआत में ही जाम से निपटने के लिए सख्ती दिखाने लगी है। बाजार में जाम का मुख्य कारण ई रिक्शा बनते हैं। लिहाजा बुधवार से मुख्य बाजार में ई रिक्शा का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब यात्रा काल में ई रिक्शा कैनाल रोड और कोतवाली रोड पर संचालित होंगे। बाजार में ई रिक्शा के संचालन पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके साथ ही बाजार में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों पर भी सख्ती बरती जा रही है। पुलिस की सख्ती का असर बुधवार को बाजार में दिखाई दिया। एनएच के दोनों किनारों पर वाहनों की पार्किंग नहीं होने से पूरे दिन यातायात निर्बाध संचालित होता रहा। बाजार चौकी प्रभारी नौशाद अहमद ने बताया कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।