मांडा में अब तक 37 किसानों से 1492 क्विंटल गेहूं की हुई खरीद
Gangapar News - मांडा। मांडा में अभी तक 37 किसानों से 1492 क्विंटल गेहूं की खरीद हो
मांडा में अभी तक 37 किसानों से 1492 क्विंटल गेहूं की खरीद हो पाई है। मांडा में कुल 203 किसानों ने गेहूं विक्रय हेतु रजिस्ट्रेशन कराया है। लक्ष्य हर हाल पूरा करने के लिए मोबाइल टीम भी गांवों में जाकर गेहूं खरीद हेतु सक्रिय है, हालांकि गांवों में जाने पर शासन द्वारा निर्धारित पल्ले दारी भी नहीं मिल पाती। मांडा में गेहूं खरीद के लिए विपणन विभाग का इकलौता गेहूं क्रय केन्द्र सुरवांदलापुर गाँव में खोला गया है। अभी तक 37 किसानों से 1492 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। मांडा में गेहूं खरीद का लक्ष्य तीन हजार क्विंटल गेहूं खरीद का है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मांडा सुभाष सिंह ने जानकारी दी कि कुल 203 किसानों ने गेहूं विक्रय हेतु रजिस्ट्रेशन कराया है। लक्ष्य पूरा करने के लिए गाँव गाँव जाकर मोबाइल टीम के साथ वे गेहूं की तौल कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हर हाल में लक्ष्य पूरा होगा। हालांकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण इस बार विभिन्न कारणों से गेहूं की उपज काफी कम है। सुरवांदलापुर स्थित क्रय केन्द्र पर गुड़,पानी सहित,बोरे , सुतली, पल्लेदार सब उपलब्ध है,लेकिन इन सबके बावजूद क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने किसान नहीं आ रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि सरकारी मूल्य से सौ, दो सौ रूपये प्रति क्विंटल अधिक मूल्य आढ़तियों और खुले बाजार वाले देकर खलिहान से ही गेहूं उठा ले जा रहे हैं। दाम अधिक मिलने से किसान भी फिलहाल आढ़तियों और खुले बाजार को ही वरीयता दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।