Intensive Checkpoint Operation at Uttar Pradesh-Madhya Pradesh Border यूपी-एमपी बॉर्डर पर पुलिस ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsIntensive Checkpoint Operation at Uttar Pradesh-Madhya Pradesh Border

यूपी-एमपी बॉर्डर पर पुलिस ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

Mirzapur News - उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बुधवार को हलिया थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश पुलिस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 30 April 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
यूपी-एमपी बॉर्डर पर पुलिस ने चलाया  संयुक्त  चेकिंग अभियान

हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त बनाए रखने के लिए बुधवार को हलिया थाना क्षेत्र से लगने वाली मध्य प्रदेश के अंतर राज्यीय सीमा जड़कुड़ में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l हालिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ जबकि मध्य प्रदेश क़े सिंगरौली जनपद गढ़वा व बगदरा चौकी, मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से अंतर्राज्यीय सीमा पर चेकिंग की गई l इस दौरान पैदल भ्रमणकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग गई l इधर से गुजरने वाले वाहनों, व्यक्तियों की तलाशी लेने के साथ ही उनके प्रपत्रों की जांच पड़ताल के बाद छोड़ा गया l इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गढ़वा,बगदरा तथा मऊगंज जिले के पिपराही पुलिस चौकी क़े पुलिसकर्मियों के साथ संयुक्त रुप से अंतर्राजीय सीमा के जड़कुड़ पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग करने के बाद ही सीमा में प्रवेश करने दिया गया l उन्होंने यह भी बताया कि बॉर्डर पर संयुक्त चेकिंग होता रहेगा l इस दौरान एसआई शैलेश यादव, हेड कांस्टेबल लाला सोनकर, सुनील कुमार सहित मध्य प्रदेश पुलिस चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।