ट्रेन से कटकर युवक-युवती ने दी जान
Prayagraj News - शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जोरवट गांव में एक युवक और युवती ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह लगभग आठ बजे दोनों रेलवे लाइन के किनारे...

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जोरवट गांव के समीप बुधवार की सुबह युवक और युवती ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह लगभग आठ बजे करीब 30 वर्षीय युवक और 28 वर्षीय युवती रेलवे लाइन के किनारे खड़े थे। दोनों कुछ देर तक आपस में बातचीत करते रहे। इसके बाद अचानक ट्रैक पर आ रही ट्रेन के आगे दोनों ने एक साथ छलांग लगा दी। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के शव कई टुकड़ों में बंट गए। चेहरा भी क्षत-विक्षत हो गया। इसकी वजह से पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि युवती के बाएं हाथ पर पेन से अंग्रेजी में कुम्मू लिखा है। मृतकों की कपड़ों के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।