Protest Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam Binoli Traders Burn Pakistan Effigy बागपत : बाजार बंद कर फूंका पाकिस्तान का पुतला, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsProtest Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam Binoli Traders Burn Pakistan Effigy

बागपत : बाजार बंद कर फूंका पाकिस्तान का पुतला

Bagpat News - बागपत के बिनौली में व्यापारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद किया। उन्होंने पाकिस्तान का पुतला बनाकर जुलूस निकाला और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 30 April 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : बाजार बंद कर फूंका पाकिस्तान का पुतला

बागपत। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की घटना के विरोध में बिनौली में बुधवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर पाकिस्तान का पुतला बना जुलूस निकाला। इसके बाद मेन बस स्टैंड पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला जलाया। बिनौली में बुधवार को व्यापारियों ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला बना कस्बे की गलियों से जुलूस निकाला तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे गांव में घूमते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे और पाकिस्तान का पुतला फूंका। व्यापारियों ने कहा कि सरकार कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करें। सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है। इस मौके पर गुलबीर धामा, डॉ. राजीव गोस्वामी, देवेन्द्र धामा, विनय धामा, मोनू वर्मा, सूरज वर्मा, रवि भाटिया, सजीव जांगड़ा, रोहित वर्मा, सुनील धामा, प्रवीण सक्सेना आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।