tiku talsania recalls working with shahrukh khan and his craze telss once he gave his new car to drive टीकू तसलानिया ने बताया क्यों किंग हैं शाहरुख खान, बोले- फैन्स उनके बाल खींचने लगे क्योंकि..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtiku talsania recalls working with shahrukh khan and his craze telss once he gave his new car to drive

टीकू तसलानिया ने बताया क्यों किंग हैं शाहरुख खान, बोले- फैन्स उनके बाल खींचने लगे क्योंकि...

शाहरुख खान के साथ काम करने वाला शायद ही कोई शख्स हो जो उनकी तारीफ न करता हो। अब टीकू तलसानिया ने भी किंग खान के साथ काम करने का अपना अनुभव बताया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
टीकू तसलानिया ने बताया क्यों किंग हैं शाहरुख खान, बोले- फैन्स उनके बाल खींचने लगे क्योंकि...

टीकू तलसानिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लंबा समय गुजार चुके हैं। ओह डा्लिंग ये है इंडिया से लेकर देवदास तक उन्होंने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ की और बताया कि वह क्यों इंडस्ट्री के किंग है। साथ ही पुरानी याद ताजा की जब शाहरुख ने उन्हें नई गाड़ी चलाने को दे दी थी।

जब शाहरुख ने चलाने को दी नई गाड़ी

एएनआई से बातचीत में टीकू तलसानिया ने शाहरुख खान की तारीफ की। बोले, 'उन्होंने नई गाड़ी खरीदी तो मुझे गाड़ी की राइड दी। मैंने कहा चलाऊं मैं तो उन्होंने कहा, ले जाओ। मैं नरीमन पॉइंट तक गया और वापस आ गया। मेरे लिए बड़ी बात थी कि शाहरुख खान ने अपनी गाड़ी चलाने को दी।'

इसलिए कहलाते हैं किंग खान

टीकू बोलते हैं, 'शाहरुख खान तो बहुत बड़े एक्टर हैं। उसके काम की फेहरिश्त बहुत बड़ी है। उनके गुणों की लिस्ट उनके काम से ऊंची है। इसीलिए उन्हें किंग खान कहा जाता है।' शाहरुख खान और टीकू 1995 में आई केतन मेहता की फिल्म ओह डार्लिंग ये है इंडिया में साथ काम कर चुके हैं। टीकू ने उस वक्त को याद किया और बोले, 'हम ओह डार्लिंग ये है इंडिया की शूटिंग कर रहे थे। मुझे थोड़ा गुस्सा आ गया था तो उन्होंने पूछा कि क्या हो गया? मैंने बताया कि चेक छह बार बाउंस हो चुका है, पैसे नहीं आए और हम अभी भी सेट्स पर काम कर रहे हैं।'

शाहरुख के लिए लोगों का क्रेज

शाहरुख खान की पॉप्युलैरिटी पर टीकू बोले, 'फैंस आ गए, घेर लिया उनको। उनके बाल खींचने लगे क्योंकि वे लोग उनसे बहुत प्यार करते थे। हम किसी तरह उन्हें सेट्स पर वापस लेकर आए...ऐसी कई यादें हैं।' टीकू ने शाहरुख के साथ ओह डार्लिंग ये है इंडिया, कभी हां कभी ना, डुप्लिकेट और देवदास वगैरह फिल्मों में काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।