amitabh bachchan film sooryavansham child actor anand vardhan then and now see सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर के बेटे छोटे भानु प्रताप बनने वाले एक्टर अब हो गए हैं इतने बड़े, पहचानना मुश्किल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडamitabh bachchan film sooryavansham child actor anand vardhan then and now see

सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर के बेटे छोटे भानु प्रताप बनने वाले एक्टर अब हो गए हैं इतने बड़े, पहचानना मुश्किल

अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम में छोटे भानु प्रताप का किरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर आनंद वर्धन अब इतने बड़े हो गए हैं। एक्टर को नई तस्वीरों में पहचान पाना मुश्किल है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर के बेटे छोटे भानु प्रताप बनने वाले एक्टर अब हो गए हैं इतने बड़े, पहचानना मुश्किल

1999 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम एक चर्चित फिल्म है। इस फिल्म के कई सीन और किरदार सोशल मीडिया पर मीम वायरल होते रहते हैं। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही इस फिल्म को जब टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था रिकॉर्ड बन गया। टीवी पर पसंद किए जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में सूर्यवंशम सबसे उपर है। फिल्म को 25 सालों से अधिक का समय हो चुका है। इन सालों में फिल्म के एक्टर्स बदल चुके हैं। सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर आनंद वर्धन भी अब 33 साल के हो चुके हैं। अब उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।

सूर्यवंशम के छोटे ठाकुर भानु प्रताप अब इतने बड़े हो गए हैं

फिल्म सूर्यवंशम में आनंद वर्धन ने अमिताभ बच्चन के किरदार हीरा ठाकुर के बेटे छोटे ठाकुर भानु प्रताप का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके किरदार और मासूमियत को ऑडियंस ने पसंद किया था। खासकर जब वो अपने दादा जी ठाकुर भानु प्रताप सिंह को स्याही गिरने पर माफी दे देते हैं। वो डायलॉग तो याद होगा ‘संस्कार उम्र से बड़े हैं’। ये डायलॉग आनंद वर्धन पर ही फिल्माया गया था। अब आनंद वर्धन 33 साल के हो चुके हैं और उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।

फिल्मों में एक्टिव हैं आनंद

आनंद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सिर्फ 4 साल की उम्र से ही कर ली थी। वो उस समय तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम थे। सूर्यवंशम से उन्हें पहचान मिली और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कुछ और साउथ की फिल्मों में देखा गया था। आनंद भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

क्लासिक फिल्म बनी सूर्यवंशम

बता दें, फिल्म सूर्यवंशम का डायरेक्शन ईवीवी सत्यनारायण ने किया थ। ये तमिल फिल्म सूर्या वामसम की हिंदी रीमेक थी जिसमें अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था। रिलीज के फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। लेकिन समय के साथ ये एक क्लासिक फिल्म बनी जिसे हर उम्र की ऑडियंस ने पसंद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।