IPL Playoffs History Lowest points for qualification in league history is it possible to get place in top 4 with 14 poin दिलचस्प है IPL के प्लेऑफ्स का इतिहास, 12 अंक वाली टीम को भी मिल चुका है Top 4 का टिकट, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL Playoffs History Lowest points for qualification in league history is it possible to get place in top 4 with 14 poin

दिलचस्प है IPL के प्लेऑफ्स का इतिहास, 12 अंक वाली टीम को भी मिल चुका है Top 4 का टिकट

आईपीएल प्लेऑफ्स का इतिहास: इस टी20 लीग इतिहास में प्लेऑफ्स के क्वॉलीफिकेशन के लिए सबसे कम अंक कितने होने चाहिए? क्या 14 अंकों के साथ शीर्ष 4 में जगह बनाना संभव है? इनके जवाब आपको यहां मिलेंगे

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
दिलचस्प है IPL के प्लेऑफ्स का इतिहास, 12 अंक वाली टीम को भी मिल चुका है Top 4 का टिकट

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए 16 अंकों को सेफ कहा जाता है। अगर किसी टीम ने लीग फेज में कम से कम 8 मैच जीत लिए तो उसका प्लेऑफ्स में पहुंचना तय हो जाता है, क्योंकि अभी तक 17 सीजन इस लीग के इतिहास में खेले जा चुके हैं और एक बार भी ऐसा नहीं हुआ है कि किसी टीम ने 16 अंक (14 लीग मैच वाले टूर्नामेंट में) हासिल किए और वह प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई। हालांकि, 2019 के सीजन को अपवाद की तरह देखा जाता है, जहां 12 अंक हासिल करने के बावजूद टीम ने प्लेऑफ्स में जगह बनाई।

आईपीएल 2025 को देखें तो अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर नहीं हुई है, क्योंकि हर एक टीम के पास कम से कम 14 अंकों तक पहुंचने का मौका है और 10 बार अब तक आईपीएल के इतिहास में ऐसा हुआ है, जब 14 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ्स तक पहुंची है। इसके अलावा एक सीजन ऐसा भी रहा, जब 12 अंक हासिल करके टीम ने प्लऑफ्स में जगह बनाई। ये टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी, जिसने 2019 में 12 अंक पर टॉप 4 में प्रवेश किया था। टॉप 3 टीमों के खाते में 18-18 अंक थे।

ये भी पढ़ें:चेन्नई में चलेगा बॉलर्स का चक्कर या बैटर्स गरजेंगे जमकर? जानिए क्या पिच रिपोर्ट

हालांकि, ये बात भी भूलनी नहीं चाहिए कि सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है, जब 9 या 9 से ज्यादा टीमें आईपीएल खेली हैं तो सीजन 14 अंक वाली टीम प्लेऑफ्स में पहुंची है। हालांकि, दो सीजन ऐसा भी हुआ है, जब 16 या इससे ज्यादा अंक वाली टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाए, लेकिन ये तब हुआ था, जब एक टीम 16-16 लीग मैच खेलती थी। 2012 और 2013 में दोनों बार आरसीबी और पंजाब की टीम 16 या इससे ज्यादा अंक हासिल करके भी प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकी थीं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।