पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकार होने चाहिए बैन? जावेद अख्तर बोले- लता मंगेशकर को…
पहलगाम हमले के बाद जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को भारत में बैन करने पर अपनी राय दी है। उनका कहना है कि मामला वन-वे ट्रैफिक जैसा है। हालांकि बैन करने से पाकिस्तानी कट्टरपंथी ही खुश होंगे लेकिन फिलहाल उन्हें ब्लॉक कर दिया जाना चाहिए।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह से बैन करने की मांग उठ रही है। फवाद खान स्टारर फिल्म अबीर-गुलाल पर भी रोक लग चुकी है। इस मामले पर जब जावेद अख्तर की राय ली गई तो उन्होंने दो विचार रखे। साथ ही यह भी कहा कि फिलहाल की स्थिति देखते हुए तो पाकिस्तानी कलाकारों को बैन ही करना चाहिए।
हो गया है वन-वे ट्रैफिक
न्यूज18.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जावेद अख्तर बोले, 'दो जवाब हैं और दोनों ही बराबरी से लॉजिकल हैं। इनमें से सही कौन सा उसके लिए आप सिक्का उछालकर देख सकते हैं। यह वन वे ट्रैफिक हो गया है- नुसरत फतेह अली, गुलाम अली, नूरजहां भारत आए। हमने उनका खूब सत्कार किया। फैज अहमद फैज, जो कि उपमहाद्वीप के शायर थे- वह पाकिस्तान में रह रहे थे क्योंकि वहां पैदा हुए थे, लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा कि वह पाकिस्तानी शायर थे। वह शांति और प्यार के शायर थे,जब अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में वह भारत आए तो उन्हें राज्य प्रमुख की तरह सम्मान मिला।'
पाकिस्तान के लोगों से नहीं है शिकायत
जावेद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से ऐसा नहीं हुआ। वह आगे बोले, 'मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है। पाकिस्तान के बड़े कवियों ने लता मंगेशकर पर कविताएं लिखीं। पाकिस्तान में 60, 70 के दशक में वह भारत की सबसे लोकप्रिय भारतीय आर्टिस्ट थीं। पर उस देश में लता मंगेशकर का कोई परफॉर्मेंस क्यों नहीं हुआ? कुछ रुकावटें थीं, वो सिस्टम की थीं, पाकिस्तानी हुकूमत की थीं... वो मुझे समझ नहीं आईं। ये वन-वे ट्रैफिक है जो कि ठीक नहीं है।'
कट्टरपंथी यही चाहते हैं
जावेद बोले, 'दूसरा उतना ही वैलिड पॉइंट ये है कि अगर हम पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में ब्लॉक कर देते हैं तो हम पाकिस्तान में किसे खुश कर रहे हैं? आर्मी और कट्टरपंथियों को। वे लोग यही चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच ऊंची दीवार खिंच जाए ताकि पाकिस्तानी न देख सकें कि भारत के लोगों को कितनी आजादी और सुविधाएं हैं। वे दूरी बनाना चाहते हैं, उन्हें वही सूट करता है, खुशमिजाजी नहीं पसंद है।' दोनों ही बातें जायज हैं पर इस समय मैं कहूंगा, 'नहीं'।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।