manabadi ssc results 2025 telangana ssc results to be declare today check result on bse.telangana.gov.in Telangana SSC result 2025: तेलंगाना बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज, ऐसे कर सकेंगे चेक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़manabadi ssc results 2025 telangana ssc results to be declare today check result on bse.telangana.gov.in

Telangana SSC result 2025: तेलंगाना बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज, ऐसे कर सकेंगे चेक

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) तेलंगाना आज, सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) या कक्षा 10वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी कर रहा है। नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in से आसानी से आप नतीजे चेक कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
Telangana  SSC result 2025: तेलंगाना बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज, ऐसे कर सकेंगे चेक

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) तेलंगाना आज, सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) या कक्षा 10वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी कर रहा है। नतीजे दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे। TS SSC परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in results.bsetelangana.org results.bse.telangana.gov.in से आसानी से आप नतीजे चेक कर सकेंगे। , इस साल, BSE तेलंगाना ने 21 मार्च से 4 अप्रैल तक राज्य भर के 2,650 केंद्रों पर 10वीं बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कीं गई थीं। इस साल टीएस एसएससी परीक्षा के लिए 11,547 स्कूलों के कुल 5,09,403 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2,58,895 लड़के और 2,50,508 लड़कियां शामिल थीं।

TS SSC रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाना होगा। यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा और लॉगिन विंडो पर, अपना रोल नंबर देना होगा।

पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा था। तेलुगु का रिजल्ट 80.71 प्रतिशत, अंग्रेजी का 93.74 प्रतिशत, उर्दू का 81.50 प्रतिशत, अन्य का 88.47 प्रतिशत रहा था।

पिछले साल का स्कूलों के हिसाब से कैसा था रिजल्ट

पिछले साल RES स्कूलों ने SSC परीक्षा में सबसे अच्छा पास प्रतिशत दर्ज किया-

RES: 98.71 प्रतिशत छात्र पास हुए

BC-WEL: 98.21 प्रतिशत

SWR: 98.02 प्रतिशत

TWR: 97.16 प्रतिशत

RES MIN: 96.82 प्रतिशत

MODEL: 95.06 प्रतिशत

निजी: 93.74 प्रतिशत

KGBV: 93.06 प्रतिशत

आश्रम: 89.64 प्रतिशत

सहायता प्राप्त: 89.61 प्रतिशत

ZP: 86.03 प्रतिशत

सरकारी: 80.18 प्रतिशत।

कैसा रहा था इंटर का रिजल्ट
तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने टीएस इंटर प्रथम, द्वितीय वर्ष के नतीजों की घोषणा कर दी है। टीएसबीआईई ने टीएस इंटर प्रथम वर्ष की थ्योरी परीक्षाएं 5 से 24 मार्च तक और दूसरे वर्ष की थ्योरी परीक्षाएं 6 से 25 मार्च तक आयोजित की थीं। इस साल टीएस इंटर फर्स्ट ईयर में 66.89 फीसदी और सेकेंड ईयर में 71.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

कैस