टिकट नहीं बिकती है मेरी फिल्म की, अक्षय कुमार से अपनी तुलना पर बोले सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब इस बीच सुनील ने अक्षय कुमार के साथ अपने कम्पैरिजन पर बात की और कहा कि उनकी फिल्मों की टिकट नहीं बिकती हैं।

हेरा फेरी और हेरा फेरी 2 ने दर्शकों को हमेशा हंसाया है। अब फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है हेरा फेरी 3 जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब इस बीच सुनील ने हेरा फेरी फिल्म को देशभक्ति वाली फिल्म बताया है। दरअसल, सुनील की फिल्म केसरी वीर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनसे पूछा गया कि वह और अक्षय कुमार कब देशभक्ति फिल्म साथ में करेंगे तो इस पर सुनील ने कह हेरा फेरी। सुनील की बात सुनकर सब हैरान हो गए।
क्यों हेरा फेरी को बताया देशभक्ति फिल्म
सुनील ने कहा, 'अरे वो देशभक्ति की फिल्म है, जो देश को खुश रखे, आज के बच्चों की दिक्कत क्या है कि वो मेंटली खुश नहीं हैं। हेरा फेरी आप लोगों के लिए है ताकि आप मेंटली खुश रहो और हमारे देश में जो भी है वो एक्स्ट्राऑर्डिनरी है। यह बेस्ट है कि हम लोगों को हंसाते हैं, खिलाते हैं, गरीबी में हंसते भी हैं और हंसाते भी हैं और अगर बाबू भाई जैसा पार्टनर मिल जाए तो बात ही क्या है।'
सुनील बोले उनकी फिल्म की टिकट नहीं बिकती है
सुनील से फिर पूछा गया कि अक्षय कुमार इतनी देशभक्ति वाली फिल्म करते हैं और कुछ समय पहले सुनील ने कहा था कि ऐसी फिल्में देखने के लिए टिकट कौन खरीदता है। इस पर सुनील बोलते हैं कि मैं अक्षय की बात नहीं कर रहा था। मैं मेरी बात कर रहा था। अक्षय तो सुपरस्टार है यार पर मेरी पिछली फिल्म नहीं चली हैं।
सुनील ने आगे कहा, 'टिकट नहीं बिकती है मेरी फिल्म की, वो देखना जरूरी है। प्यार बहुत है लोगों में, किसी किसी को फ्री में देखना चाहते हैं, शायद मुझे फ्री में देखना चाहते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।