रितिका कुमारी बनी सीआईएससीई दसवी बोर्ड की स्कूल टॉपर
चक्रधरपुर के संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल ने सीआईएससीई की दसवी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया। स्कूल के 108 छात्रों में से 102 ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। रितिका कुमारी ने...
चक्रधरपुर ।सीआईएससीआई की दसवी बोर्ड परीक्षा में चक्रधरपुर संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल पोटका ने बेहतर परिणाम प्राप्त किया है। सीआईएससीई की दशावीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल के 108 बच्चों में परीक्षा दी थी जिसमें 102 छात्रों ने प्रथम स्थान लेकर उत्तीर्ण हुए वहीं 6 छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल ने शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। स्कूल की रितिका कुमारी 97.20 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं डोली कुंभकार 96.20 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और तृतीय स्थान 95.40 अंक के साथ क्रमशः नमन कुमार गुप्ता और प्रतिभा प्रधान प्राप्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।