गुलदार के आतंक से लोग परेशान
गंगोलीहाट के कोलिया गांव में एक गुलदार ने एक पशुपालक की 12 बकरियों को मार डाला। घटना के बाद पशुपालक मदन सिंह भंडारी के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है और भंडारी को...

गंगोलीहाट। तहसील के कोलिया गांव में गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं। गुलदार ने यहां एक पशुपालक की 12 बकरियों को मार डाला। पशुपालक मदन सिंह भंडारी ने बताया कि 29 अप्रैल को रात 10 बजे वे बकरियों के गोठ मे कुंडी लगाकर सो गए थे। जब सुबह उठकर देखा तो बकरियों के गोठ की लोहे की कुंडी टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखने पर 11 बकरियां खून से लथपथ मृत पड़ी थी और एक बकरे को गुलदार अपने साथ उठाकर ले गया। पशुपालक भंडारी ने बताया कि वे पशुपालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उक्त घटना के बाद उसके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया हैं।
सूचना मिलने पर वन विभाग के वन आरक्षी दिनेश कुमार ने जांच रिपोर्ट डीएफओ आशुतोष सिंह को भेज दी है। वहीं पशु अस्पताल गंगोलीहाट के वैक्सीनेटर जीवन सिंह भंडारी व पशुधन प्रसार अधिकारी चहज प्रदीप यादव ने बताया उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी हैं। रेंजर बृजमोहन टम्टा ने बताया कि पशुपालक को प्रति बकरी 5 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।