बाल विवाह रोकथाम को लेकर कार्यशाला
कर्रा में, झारखंड महिला उत्थान और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। धर्मगुरुओं ने इसे कानूनी अपराध बताते हुए जागरुकता...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 10:17 PM

कर्रा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मिशन मोड़ बगीचा में बुधवार को झारखंड महिला उत्थान एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकथाम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में विभिन्न धर्मगुरुओं ने बाल विवाह को कानूनी अपराध बताते हुए समाज में जागरुकता फैलाने का आह्वान किया। संस्था सचिव नीलम बेसरा ने कहा कि शादी कराने वाले धर्मगुरुओं को सजग रहने की आवश्यकता है। कर्रा थाना के अवर निरीक्षक मनोज ठाकुर ने शिक्षा के माध्यम से बदलाव की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।