Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh News118 Students Selected Under Chief Minister s Rising Star Scholarship Scheme
उदीयमान छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के तहत कनालीछीना और डीडीहाट विकासखण्ड के 118 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें कनालीछीना के 28 छात्र और 31 छात्राएं तथा डीडीहाट के 27 छात्र और 32 छात्राएं...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 30 April 2025 10:17 PM

अस्कोट। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के तहत कनालीछीना व डीडीहाट विकासखण्ड के 118 छात्रों का चयन हुआ है। जिसमें कनालीछीना के 28 छात्र व 31 छात्राओं का व डीडीहाट के 27 छात्र व 32 छात्राएं शामिल हैं। उनके चयन पर दोनों ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौंगाई ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने इसका श्रेय ब्लॉक खेल समन्वयक कनालीछीना गौरव पंत व हीरा चंद एवं डीडीहाट के खेल समन्वयक किशोर शाह व वीरेन्द्र कन्याल को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।