कटिहार: डिग्री पार्ट 3 परीक्षा के लिए जिले में बने पांच केंद्र, परीक्षा 2 मई से
कटिहार में पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक तृतीय खंड 2025 की परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 2 मई से शुरू होगी, जिसमें पहले पाली का समय 10 बजे और दूसरे पाली का समय 2 बजे...

कटिहार, निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक तृतीय खंड 2025 की परीक्षा के लिए जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस महाविद्यालय के परीक्षार्थियों का केंद्र सीमांचल माइनॉरिटी बीएड कॉलेज को बनाया गया है। के बी झा कॉलेज और बी डी कॉलेज बारसोई के परीक्षार्थियों का केंद्र डीएसकॉलेज,एमजेएम महिला कॉलेज के परीक्षार्थियों का के बी झाकॉलेज, एसआरसी डिग्री कॉलेज और आर वाई मनिहारी कॉलेज, मनिहारी का एमजेएम महिला कॉलेज तथा बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर ,आरडीएस कॉलेज सलमारी और बीएम कॉलेज बरारी के परीक्षार्थियों का केंद्र एसआरसी डिग्री कॉलेज को बनाया गया है। परीक्षा 2 मई से दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 10 बजे से और द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से होगी। प्रत्येक पाली 3 घंटे की होगी। प्रतिष्ठा विषयों को चार समूह में बांटा गया है। परीक्षाओं का आयोजन 11मई तक होगा। एसआरसी डिग्री कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर शुभंकर झा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन के लिए महाविद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।