छात्र की पिटाई सुन आक्रोशित ग्रामीणों ने की शिक्षक की पिटाई
मांझी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर का मामला 5- मांझी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जख्मी शिक्षक से घटना की जानकारी लेती पुलिस नोट- कृपया पटना को दिखा लें दाउदपुर (मांझी)। शिक्षक द्वारा...

मांझी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर का मामला जख्मी शिक्षक का एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही फोटो 14- मांझी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्र की पीठ पर पिटाई के निशान को दिखाते ग्रामीण 15- मांझी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जख्मी शिक्षक से घटना की जानकारी लेती पुलिस नोट- कृपया पटना को दिखा लें दाउदपुर (मांझी)। शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई की शिकायत सुन आक्रोशित आसपास के ग्रामीणों एवं अभिभावक ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। मामला मांझी अंचल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर का है, जहां बुधवार को छात्रों के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर वहां पदस्थपित कंप्यूटर शिक्षक को पीट-पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिये।
जख्मी शिक्षक मशरक थाना क्षेत्र के छपिया गांव के बताए जाते है। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। बताया जाता है कम्प्यूटर शिक्षक रमण पढाने के बाद लंच टाइम में जब कक्षा से बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक के साथ छेड़छाड़ की गयी है। इसके बाद उन्होंने विद्यालय के बच्चों से पूछताछ की। इस दौरान एक छात्र को शक के आधार पर एक कमरे में ले गए और डंडे से जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद बच्चा रोते हुए घर पहुंच गया और अपने परिजनों को शिक्षक द्वारा जमकर पीटे जाने की शिकायत की। तब आक्रोशित होकर अभिभावक के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए। लोगों की शिक्षक के साथ पहले जमकर कहासुनी हुई फिर मारपीट शुरू हो गई। काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। मारपीट का वीडियो बना रही शिक्षिका का मोबाइल झपटा मारपीट का वीडियो बना रही एक शिक्षिका का एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी किसी ने झपट लिया। घटना के बाद जख्मी शिक्षक का एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। जख्मी शिक्षक का आरोप है कि कुछ शरारती बच्चे कई दिनों से मुझे टारगेट करके परेशान कर रहे हैं। मेरे बाइक का प्लग, वायर आदि पार्ट्स नोंच कर फेंक दिया जाता है। घटना के दिन भी मेरे बाइक के प्लग का वायर नोंच दिया गया था। इसके कारण उन्होंने कुछ बच्चों को डांट-फटकार लगाई थी। घटना के सम्बंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि मिश्रा ने बताया कि यह घटना नासमझी के कारण हुई है। विद्यालय में इस तरह के कृत्य से शिक्षक एवं शिष्य दोनों की गरिमा धूमिल होती है। वहीं मांझी बीईओ विभा कुमारी ने पूछने पर बताया कि उक्त शिक्षक के विद्यालय में आचरण की पूर्व में भी शिकायत प्राप्त हुई है। बच्चों को अनुशासन में रखना अच्छी बात है पर छड़ी के प्रयोग करने की अनुमति नही है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।