Arson Incident in Asthua Village Vishnudev Yadav s Hay House Set Ablaze सिंहवाड़ा : पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, घर जला, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsArson Incident in Asthua Village Vishnudev Yadav s Hay House Set Ablaze

सिंहवाड़ा : पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, घर जला

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अस्थुआ गांव में 29 अप्रैल की रात को उपद्रवियों ने विष्णुदेव यादव के भूसा घर में आग लगा दी, जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 1 May 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
सिंहवाड़ा : पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, घर जला

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अस्थुआ गांव में 29 अप्रैल की देर रात उपद्रवियों ने विष्णुदेव यादव के एस्बेस्टस से बने भूसा घर में आग लगा दिया।जिससे घर जलकर राख हो गया। सुनसान जगह पर लगी आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। भूसा घर के बगल में स्थित बोरिंग से पानी लेकर लोगों ने आग बुझाने की मशक्कत शुरू कर दी। मौके पर पहुची अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। कुनकुन यादव, मिथिलेश यादव ने बताया कि भूसा घर में कीमती फर्नीचर की लकड़ी, गेहूं का भूसा भड़ा था। जो जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि भूसा घर के बगल में उनके वृद्ध पिता और मां यशोदा देवी रात्रि में रहते हैं।

देर रात्रि आहट होने पर उनकी आंख खुली तो उन्होंने देखा कि गांव का ही गुड्डू यादव और पिंटू ठाकुर पेट्रोल छिड़क कर भूसा घर में आग लगा रहे हैं। कुनकुन यादव ने बताया कि वह और गुड्डू यादव दोनो भूसा कारोबारी है। लेनदेन को लेकर 28 अप्रैल को गुड्डू से विवाद हुआ था। उसने आग लगाकर नेस्तनाबूद करने की धमकी दिया था। घटना को लेकर उसने सिंहवाड़ा थाना एवं सीओ नेहा कुमारी से शिकायत की है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।