19 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों में मिलेंगी 2 लाख से अधिक बर्थ व 46 हजार सीटें
है। अब इसमें करीब 2 लाख से अधिक बर्थ व 46 हजार सीटें उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं बेहतर कनेक्टीवीटी की सुविधा दी जा रही है। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोल

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने गर्मी में हिल स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों के लिए करीब 19 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चला रखी है। अब इसमें करीब 2 लाख से अधिक बर्थ व 46 हजार सीटें उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं बेहतर कनेक्टीवीटी की सुविधाएं दी जा रही है। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ डिप्ती मॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि गर्मियों के महीनों में यात्रियों की मांग में पर्याप्त वृद्धि को संबोधित करने के लिए एक ठोस प्रयास पूर्वी रेलवे ने की है। इसमें सियालदह, हावड़ा, कोलकाता, आसनसोल और मालदा टाउन स्टेशनों से भारत भर में विभिन्न गंतव्यों के लिए 19 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें प्रदान की हैं।
गर्मियों के मौसम में प्रतीक्षा सूची की भारी भीड़ से निपटने के लिए जनरल सेकंड सिटिंग में 46852 बर्थ, स्लीपर क्लास, 2 एसी, 3 एसी में 2,07,600 बर्थ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन ट्रेनों में विशेष बर्थ व सीटें पूर्व रेलवे ने 01145/01146 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - आसनसोल - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल, 03043/44 हावड़ा- रक्सौल - हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल, 03011/03012 हावड़ा - आनंद विहार - हावड़ा, 03045/03046 हावड़ा- रक्सौल - हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल, 03135/03136 कोलकाता- पटना -कोलकाता ग्रीष्मकालीन स्पेशल, 03131/03132 सियालदह- गोरखपुर - सियालदह ग्रीष्मकालीन स्पेशल, 03007/03008 हावड़ा - खातीपुरा - हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल, 03027/03028 हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी - हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल, 03101/03102 कोलकाता पुरी समर स्पेशल, 03435/03436 मालदा टाउन आनंद विहार- मालदा टाउन समर स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन दिल्ली मालदा टाउन, 03417/03418 मालदा टाउन- उधना मालदा टाउन समर स्पेशल, 04153/04154 कानपुर सेंट्रल कोलकाता- कानपुर सेंट्रल समर स्पेशल, 02024/02023 पटना हावड़ा पटना समर स्पेशल, 05932/055931 डिब्रूगढ़ कोलकाता डिब्रूगढ़ समर स्पेशल, 05639/05640 सिलचर- कोलकाता- सिलचर समर स्पेशल, 06565/06566 एसएमवीबी बेंगलुरु- मालदा टाउन एसएमवीबी बेंगलुरु समर स्पेशल और 03465/03466 मालदा टाउन दीघा मालदा टाउन समर स्पेशल शामिल की है। इन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों को चलाने से अतिरिक्त 2,07,600 बर्थ और 46,852 सीटें सृजित हुई हैं। यात्रियों को अपनी यात्रा आवश्यकताओं के लिए इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।