संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत
बड़हरिया के भादा गांव में एक विवाहिता रेशमा खातून की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद...

बड़हरिया। जामो थाना क्षेत्र के भादा गांव में एक विवाहिता की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। विवाहिता भादा गांव के वसी अहमद की 22 वर्षीया पत्नी रेशमा खातून है। घटना की सूचना पाकर जामो थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दी, जहां महिला के पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को शव सौंप दिया गया। इधर विवाहिता की मौत के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है।थाना अध्यक्ष अभिन्नदन यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इधर विवाहिता की मौत पर पुलिस बारीकी से जांच कर कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।