Samsung स्मार्टवॉच पर सबसे बड़ी छूट, एक तिहाई रह गई Galaxy Watch की कीमत Samsung Galaxy Watch FE on huge discount here is how to buy this watch under 10000 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy Watch FE on huge discount here is how to buy this watch under 10000 rupees

Samsung स्मार्टवॉच पर सबसे बड़ी छूट, एक तिहाई रह गई Galaxy Watch की कीमत

सैमसंग की पावरफुल स्मार्टवॉच Samsung Galaxy Watch FE को बड़ी छूट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को Flipkart पर मिल रहा है। इस वॉच को लिस्टेड प्राइस के मुकाबले एक तिहाई कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
Samsung स्मार्टवॉच पर सबसे बड़ी छूट, एक तिहाई रह गई Galaxy Watch की कीमत

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के पास वियरेबल्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी की फैन एडिशन (FE) स्मार्टवॉच को तगड़ी छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से ग्राहक Galaxy Watch FE को लॉन्च प्राइस के मुकाबले एक तिहाई कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए आपको इस स्मार्टवॉच डील्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Samsung galaxy watch FE में NFC की मदद से पेमेंट का विकल्प दिया जा रहा है और यह WearOS पर बेस्ड सॉफ्टवेयर के साथ आती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि वॉच प्ले स्टोर के जरिए ढेरों ऐप्स का सपोर्ट ऑफर करती है। इसमें सैफायर क्रिस्टल ग्लास के साथ बेहद मजबूत डिजाइन दिया गया है और स्लीप कोचिंग फीचर मिल जाता है। इसके साथ फिटनेस ट्रैकिंग भी आसान है।

ये भी पढ़ें:स्मार्टवॉच खरीदने से पहले तीन चीजों पर जरूर दें ध्यान, अनदेखा किया तो पछताएंगे

डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदें Galaxy Watch FE

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों के लिए Galaxy Watch FE के 40mm स्क्रीन साइज वाले वेरियंट को 29,999 रुपये की ओरिजनल कीमत के मुकाबले 9,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 10 प्रतिशत तक की एक्सट्रा छूट मिल रही है।

स्मार्टवॉच को ब्लैक, पिंक गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। साथ ही पुराने डिवाइस के बदले एक्सट्रा छूट भी मिल रही है।

ऐसे हैं Galaxy Watch FE के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग स्मार्टवॉच 40mm एल्युमिनियम केसिंग और 1.2-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें 396x396 पिक्सल का रेजॉल्यूशन और सैफायर क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन Exynos W920 डुअल-कोर 1.18GHz प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, और Wear OS 4 पर One UI Watch 5 मिलता है। 247mAh बैटरी के साथ, यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:स्टाइलिश स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit 3 भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इसमें सैमसंग का BioActive सेंसर शामिल है, जो हार्ट रेट, ECG और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स, एडवांस्ड रनिंग एनालिसिस और पर्सनलाइज्ड हार्ट रेट जोन जैसी फिटनेस फंक्शनैलिटीज भी मिल जाती हैं। वॉच में 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षा दी गई है और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।