स्मार्टवॉच खरीदने से पहले इन तीन चीजों पर जरूर दें ध्यान, अनदेखा किया तो पछताएंगे buying a new smartwatch will be a smart move if you keep these three things in mind, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buying a new smartwatch will be a smart move if you keep these three things in mind

स्मार्टवॉच खरीदने से पहले इन तीन चीजों पर जरूर दें ध्यान, अनदेखा किया तो पछताएंगे

नई स्मार्टवॉच खरीदते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। हम सबसे जरूरी तीन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर गौर करें तो आपको बेस्ट स्मार्टवॉच डील का फायदा मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्टवॉच खरीदने से पहले इन तीन चीजों पर जरूर दें ध्यान, अनदेखा किया तो पछताएंगे

मार्केट में अलग-अलग बजट में ढेर सारे स्मार्टवॉच मॉडल्स उपलब्ध हैं और यूजर्स स्टाइलिश डिजाइन और इनोवेटिव फीचर वाली नई वॉच कम बजट में खरीद सकते हैं। हालांकि, स्मार्टवॉच खरीदते वक्त केवल डिजाइन और बिल्ड-क्वॉलिटी पर ध्यान ना दें और कुछ अन्य चीजों पर गौर करना बहुत जरूरी है। हम तीन मुख्य चीजें बता रहे हैं, जिनपर ध्यान देने के बाद ही आपको नई स्मार्टवॉच का चुनाव करना चाहिए।

फीचर्स और हेल्थ/फिटनेस ट्रैकिंग फंक्शंस

किसी भी स्मार्टवॉच में केवल स्मार्ट फीचर्स होना काफी नहीं होता और ढेरों फिटनेस या हेल्थ फीचर्स भी उसका हिस्सा होते हैं। पहले से चेक कर लें कि जो वॉच आप खरीदने जा रहे हैं, उसमें कौन-कौन से फिटनेस फीचर्स मिल रहे हैं और कौन से नहीं। उदाहरण के लिए हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और वर्कआउट मोड्स के अलावा अगर आप रनिंग करते हैं तो GPS होना काम आसान बना देगा।

ये भी पढ़ें:कम पैसे में बढ़िया डील! 1500 रुपये से कम में मिल रही हैं ये टॉप स्मार्टवॉच

कनेक्टिविटी और कंपैटिबिलिटी

स्मार्टवॉच की आपके फोन के साथ कंपैटिबिलिटी कैसी है, इसपर भी बहुत कुछ निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, कई वॉच केवल एंड्रॉयड या केवल iOS के साथ कनेक्ट हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपके पास किसी एक OS वाली वॉच है तो वह दूसरे का साथ काम नहीं करेगी। आप चाहें तो ऐसे वियरेबल्स का चुनाव कर सकते हैं, जो Android और iOS दोनों के साथ काम करते हैं।

साथ ही पहले से तय कर लें कि आपकी वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और चैटिंग जैसे फीचर्स मिल रहे हैं या नहीं। कई वॉच केवल नोटिफिकेशन दिखाती हैं लेकिन आप सीधे वॉच से कॉल डायल और रिसीव नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें:स्टाइलिश स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit 3 भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग

किसी भी स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अपने वियरेबल को बार-बार चार्ज करना झंझट भरा काम हो सकता है। कई स्मार्टवॉच मॉडल्स एक या दो दिनों तक चलते हैं तो वहीं कुछ से 10-15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। पहले से इसपर गौर करेंगे तो आपको बाद में वॉच खरीदने के बाद बैटरी लाइफ को लेकर अफसोस नहीं करना होगा।

चुनिंदा बातों पर ध्यान देते हुए नई वॉच खरीदने का फायदा यह होगा कि यह ना सिर्फ दिखने में स्टाइलिश होगी, बल्कि आपकी जरूरतें भी पूरी करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।