Aadhaar कार्ड और फोटोकॉपी की जरूरत खत्म, सरकार के नए ऐप से होगा वेरिफिकेशन New Aadhaar app launched in testing phase and no physical card is needed now, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़New Aadhaar app launched in testing phase and no physical card is needed now

Aadhaar कार्ड और फोटोकॉपी की जरूरत खत्म, सरकार के नए ऐप से होगा वेरिफिकेशन

सरकार की ओर से नया Aadhaar App लॉन्च किया गया है। यह ऐप अभी टेस्टिंग फेज में है और इसके बाद यूजर्स को फिजिकल आधार कार्ड और फोटोकॉपी की जरूरत नहीं होगी। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
Aadhaar कार्ड और फोटोकॉपी की जरूरत खत्म, सरकार के नए ऐप से होगा वेरिफिकेशन

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से आधार कार्ड जारी किए जाते हैं लेकिन कई नागरिकों के लिए आधार कार्ड संभालकर रखना आसान नहीं होता। साथ ही इसकी फोटोकॉपी की जरूरत कई मौकों पर पड़ती है, जिसे लेकर प्राइवेसी से जुड़ी चिंताएं भी सामने आई हैं। अब सरकार ने डिजिटल सुविधा और बेहतर प्राइवेसी का फायदा देने के लिए नया Aadhaar App लॉन्च किया है।

ऐप फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसके लॉन्च के बाद फिजिकल आधार कार्ड या फिर उसकी फोटोकॉपी की जरूरत खत्म हो जाएगी। यूजर्स आधार कार्ड से जुड़ी अपनी जानकारी को ऐप में सेफ रख सकेंगे और बेहद आसानी से इसका वेरिफिकेशन भी किया जा सकेगा। दावा है कि फेस ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट मिलने के चलते आधार वेरिफिकेशन उतना ही आसान होगा, जितना फोन अनलॉक करना होता है।

ये भी पढ़ें:₹2500 से कम में आए जबरदस्त म्यूजिक सुनाने वाले HMD फोन, खटाखट होगा UPI पेमेंट

ऐप के साथ यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

फेस आईडी वेरिफिकेशन: नया ऐप मोबाइल पर फेस आईडी ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है, जिससे आधार वेरिफिकेशन बेहद आसान और सुरक्षित हो जाता है।

QR कोड स्कैनिंग: उपयोगकर्ता अब QR कोड स्कैन करके या रिक्वेस्ट करने वाले एप्लिकेशन का यूज करके अपने आधार डीटेल्स को डिजिटल तरीके से ना सिर्फ वेरिफाइ कर सकते हैं, बल्कि शेयर भी कर सकते हैं। इस तरह पूरी प्रक्रिया UPI पेमेंट जितनी आसान हो जाती है।

प्राइवेसी पर कंट्रोल: यूजर्स केवल जरूरी डाटा शेयर कर सकते हैं, जिससे उनकी पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी पर पूरा कंट्रोल रहता है।

फोटोकॉपी की जरूरत खत्म: अब होटल, एयर पोर्ट और अन्य जगहों पर आधार की फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे डाटा का गलत इस्तेमाल होने की संभावना कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:गर्मी से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, इन टिप्स के साथ करें एक्सट्रा केयर

ऐप के साथ यूजर्स का आधार शेयरिंग और वेरिफिकेशन आसान और कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। ऐप को चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट करने के बाद सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।