WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, अब सिर्फ एक क्लिक में होगी Calling, ऐसे करें फोन में Setup
WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक नई सुविधा देनी शुरू की है। अब iPhone यूजर्स WhatsApp को अपने डिफ़ॉल्ट कॉलिंग ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं। इससे यूजर डायरेक्टली फोन डायलर से ही WhatsApp कॉल कर सकेंगे, बिना ऐप ओपन किए।

WhatsApp भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। अब WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक नई सुविधा देनी शुरू की है। यह फीचर खासकर iPhone यूजर्स के लिए आया है। अब आप iOS पर WhatsApp को अपने डिफ़ॉल्ट कॉलिंग ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं। इस नए फीचर को इंस्टाल करने के बाद अब सीधे मोबाइल नंबर डायल कर WhatsApp कॉल कर सकते हैं, बशर्ते वह WhatsApp अकाउंट से लिंक हो। इससे यूजर डायरेक्टली फोन डायलर से ही WhatsApp कॉल कर सकेंगे, बिना ऐप ओपन किए। आइए आपको बताते हैं इस फीचर के फायदे के बारे में और जानिए कैसे इसे सेट कर सकते हैं।
WhatsApp को डिफ़ॉल्ट कॉलिंग ऐप बनाने के ये हैं फायदे
जल्दी से करें कॉलिंग: अब हर बार WhatsApp ओपन करने की ज़रूरत नहीं, डायरेक्ट डायलर से ही कॉल की जा सकती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इंटरनेशनल कॉल्स कॉलिंग की भी सुविधा: WhatsApp कॉल्स मोबाइल नेटवर्क की जगह इंटरनेट पर होती हैं, जिससे इंटरनेशनल कॉल्स सस्ती हो जाती हैं।
इंटरफेस एक जैसा: iOS और WhatsApp का इंटरफेस अब ज़्यादा इंटीग्रेटेड लगने लगेगा, जिससे यूज़र्स को ज्यादा स्मूद अनुभव मिलेगा।
कॉलबैक और हिस्ट्री सिंक: कॉल हिस्ट्री और कॉलबैक ऑप्शन सीधे फोन ऐप में देखेंगे।
कैसे करें WhatsApp को iPhone में डिफ़ॉल्ट कॉलिंग ऐप सेट?
Step 1: अपने iOS डिवाइस पर सेटिंग ऐप खोलें, यह सुनिश्चित करें कि WhatsApp लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो। यह सुविधा, WhatsApp संस्करण 25.10.72 के साथ काम करती है।
Step 2: सेटिंग में, "ऐप्स" पर जाएं। "ऐप्स" के अंदर, "Default Apps" खोलें, जो लिस्ट में टॉप पर है। "Default Apps" सेक्शन में, "Calling" देखें।
Step 3: "Calling" सेक्शन के अंदर, WhatsApp को अपने डिफ़ॉल्ट कॉलिंग ऐप के रूप में चुनें। आपको एक मेसेज दिखाई देगा जिसमें बताया जाएगा कि अब WhatsApp का उपयोग कॉल करने के लिए किया जाएगा। यदि आपके पास कई कॉलिंग ऐप हैं, तो आप किसी भी समय डिफ़ॉल्ट बदल सकते हैं।
Step 4: एक बार सेलेक्ट करने के बाद, WhatsApp आपके डिफ़ॉल्ट कॉलिंग ऐप के रूप में काम करेगा। ध्यान दें कि WhatsApp को डिफ़ॉल्ट Calling ऐप चुनने के लिए आपके पास कम से कम iOS 18.2 होना चाहिए। ध्यान दें कि सभी कॉन्टैक्ट्स WhatsApp पर मौजूद नहीं होते, इसलिए जिनके पास WhatsApp नहीं है, उन्हें कॉल नहीं किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।