ekta Kapoor hints a politician can join kyunki saas bhi kabhi bahu thi reboot people guess it may be smriti Irani क्योंकि सास भी कभी बहू रीबूट में होंगी स्मृति ईरानी? एकता कपूर ने दी तगड़ी हिंट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीekta Kapoor hints a politician can join kyunki saas bhi kabhi bahu thi reboot people guess it may be smriti Irani

क्योंकि सास भी कभी बहू रीबूट में होंगी स्मृति ईरानी? एकता कपूर ने दी तगड़ी हिंट

  • क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 150 एपिसोड दर्शकों को देखने को मिलेंगे। एकता कपूर ने इस बात की पुष्टि कर दी है। शो में तुलसी की वापसी पर एकता ने सस्पेंस क्रिएट कर दिया है। उनका कहना है कि वह पॉलिटिशियन को ला रही हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
क्योंकि सास भी कभी बहू रीबूट में होंगी स्मृति ईरानी? एकता कपूर ने दी तगड़ी हिंट

एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी के चर्चे कई दिनों से हो रहे हैं। दर्शक इस खबर से काफी एक्साइटेड हैं। शो की कास्ट क्या होगी इस पर सस्पेंस बना हुआ है। एकता कपूर ने अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। हालांकि एक इवेंट में उन्होंने शो से जुड़ी कुछ हिंट दी। इसमें उन्होंने पॉलिटिक्स और मनोरंजन का ऐसे जिक्र किया कि लोगों को लग रहा है कि स्मृति ईरानी भी इस शो का हिस्सा हो सकती हैं।

आएंगे 150 एपिसोड

क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो साल 2000 में शुरू हुआ और आठ साल तक दर्शकों का मनोरंजन करता रहा। अब इसकी वापसी की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। एक रीसेंट इवेंट में एकता ने बताया कि शो का रिबूट आएगा जो कि 150 एपिसोड्स का होगा।

तुलसी बनेंगी स्मृति?

एकता ने यह भी बताया कि 150 एपिसोड ही होंगे क्योंकि जब क्योंकि सास है कभी बहू थी खत्म हुआ तो 2000 एपिसोड होने में सिर्फ 150 कम थे। शो के लीड पर एकता बोलीं, 'हम पॉलिटिक्स को एंटरटेनमें में ला रहे हैं या कहें कि पॉलिटिशियन को मनोरंजन में ला रहे है।' बता दें कि ओरिजिनल शो में स्मृति ईरानी तुलसी के रोल में थीं। इसे लोग हिंट मान रहे हैं कि स्मृति ईरानी शो में हो सकती हैं। मिहिर के रोल के लिए अमर उपाध्याय, शीजान खान और रोनित रॉय के नाम चर्चा में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।