Moto ने चुपके से लॉन्च किया OLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, फास्ट चार्जिंग, पेन सपोर्ट वाला मिलिट्री ग्रेड फोन Motorola silently launched new military grade moto g stylus 2025 with 50MP camera 120Hz OLED display 68W fast charging, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola silently launched new military grade moto g stylus 2025 with 50MP camera 120Hz OLED display 68W fast charging

Moto ने चुपके से लॉन्च किया OLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, फास्ट चार्जिंग, पेन सपोर्ट वाला मिलिट्री ग्रेड फोन

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को Stylus pen के साथ पेश किया गया है। फोन बेहतर डिस्प्ले, तेज़ प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ आया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
Moto ने चुपके से लॉन्च किया OLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, फास्ट चार्जिंग, पेन सपोर्ट वाला मिलिट्री ग्रेड फोन

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने चुपके से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन Moto G Stylus 5G (2025) है। खास बात यह है कि फोन एक इन-बिल्ट स्टाइलस के साथ आता है, जो यूजर को नोट्स लेने, डूडल बनाने, फोटो एडिट करने समेत कई काम करने की सुविधा देता है। मोटो जी स्टाइलस 5G (2025) में OLED डिस्प्ले 50MP रियर और 32 मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरा के साथ शक्तिशाली प्रोसेसर भी दिया गया है। मोटोरोला ने अमेरिकी बाजार के लिए जी सीरीज में मोटो जी स्टाइलस (2025) को पेश किया है। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार फीचर्स के साथ आया है। आइए आपको बताते हैं Moto G Stylus 5G (2025) की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सभी डिटेल्स।

Moto G Stylus 5G (2025) की कीमत और भारत लॉन्च

मोटो जी स्टाइलस 5जी (2025) जिब्राल्टर सी और सर्फ द वेब पैनटोन कलर में लेदर फिनिश के साथ आया है और इसकी कीमत 399.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 34,505 रुपये) रखी गई है।

वहीं, भारत लॉन्च की बात करें तो यह फोन 17 अप्रैल को भारत में भी दस्तक देने वाला है, कंपनी ने इसकी ऑफिशियल जानकारी दे दी है। फोन को भारत में Amazon.com और motorola.com से बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें:199 रुपए में लें अनलिमिटेड डेटा-कॉल्स का मजा, सबसे सस्ते हैं ये 5 धांसू Plans
Moto G Stylus 5G (2025) का लुक

Moto G Stylus 5G (2025) के फीचर्स और स्पेक्स

नोट्स लिखने ,स्केच ड्रा करने, ऐप्स को नेविगेट करने के लिए बिल्ट-इन स्टाइलस है। जो पिछली सीरीज की तुलना में 6.4 गुना बेहतर रिस्पॉन्सिवनेस है. इसके साथ ही फोन में स्केच टू इमेज, सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

फोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी भी मिली है। इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, लेकिन FHD+ की तुलना में अब रिज़ॉल्यूशन 1.5K है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है।

फोन को पावर देने के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 SoC मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP LYTIA 700C सेंसर प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और फ्रंट में 32MP का कैमरा है। नए मोटो जी स्टाइलस में 5000mAh की बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:₹20,999 में खरीदें Moto का वाटरप्रूफ फोन, न टूटेगा, न गर्मी से फटेगा, कल है Sale

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।