10,000mAh की जंबो बैटरी, 13.2 इंच की स्क्रीन के साथ जल्द भारत आ रहा OnePlus का नया Pad OnePlus Pad 2 Pro soon coming to India gets BIS certification check expected features and specs here, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Pad 2 Pro soon coming to India gets BIS certification check expected features and specs here

10,000mAh की जंबो बैटरी, 13.2 इंच की स्क्रीन के साथ जल्द भारत आ रहा OnePlus का नया Pad

वनप्लस एक और टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर एक नया वनप्लस टैबलेट सामने आया है, जिससे पैड के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। जानिए पैड के संभावित फीचर्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
10,000mAh की जंबो बैटरी, 13.2 इंच की स्क्रीन के साथ जल्द भारत आ रहा OnePlus का नया Pad

पिछले साल जुलाई में वनप्लस पैड 2 की रिलीज के बाद वनप्लस एक और टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। BIS (ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर एक नया वनप्लस टैबलेट सामने आया है, जो भारत में इसके जल्द ही लॉन्च होने का संकेत देता है। हालांकि आधिकारिक नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह वनप्लस पैड 2 प्रो हो सकता है। यह पैड अपकमिंग Oppo Pad 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है जिसे 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है।

इससे पहले आई कुछ रिपोर्ट्स से भी पता चलता है कि वनप्लस पैड 2 प्रो के अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में एक लीक से यह भी पता चलता है कि नए पैड में कई सुधार देखने को मिलेंगे, जैसे कि ज़्यादा एडवांस चिपसेट, बड़ी स्क्रीन और ज़्यादा समय तक चलने वाली बैटरी होगी।

ये भी पढ़ें:Moto ने चुपके से लॉन्च किया OLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, पेन सपोर्ट वाला दमदार फोन

OnePlus Pad 2 Pro के फीचर्स (लीक)

वनप्लस पैड 2 प्रो भारत में इस साल के अंत तक आ सकता है। लेकिन पैड से जुड़ी लीक और अफवाहें अभी से लीक होनी शुरू हो गई हैं। हालांकि वनप्लस ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह टैबलेट पावर यूज़र्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर हाई-एंड पेशकश के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। पैड 2 प्रो में डिस्प्ले और बैटरी लाइफ़ में बड़े अपग्रेड आने की उम्मीद है।

टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होने की संभावना है जो एक पावरफुल चिपसेट है। लीक से यह भी पता चलता है कि पैड में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हाई-एंड ग्राफ़िक्स बनाने में यूजर्स को मदद करेगी। पैड में एक एक बड़ा 13.2-इंच LCD पैनल होने की उम्मीद है जिसमें शार्प 3.4K रिज़ॉल्यूशन है। मल्टीमीडिया के लिए इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया जा सकता है।

पैड में एक बड़ी 10,000mAh की बैटरी होगी, जो पूरे दिन लंबे समय तक चल सकेगी। फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बात करें तो यह टैब 67W और 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। हालांकि सटीक स्पेक्स अभी कन्फर्म नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:199 रुपए में लें अनलिमिटेड डेटा-कॉल्स का मजा, सबसे सस्ते हैं ये 5 धांसू Plans

OnePlus Pad 2 Pro की कीमत (संभावित)

पैड की कीमत से जुड़े शुरुआती अनुमान बताते हैं कि वनप्लस पैड 2 प्रो की कीमत 50,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है। बता दें कि वनप्लस पैड का बेस वैरिएंट 37,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जबकि पैड 2 को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।