सोफे पर बैठे राहुल और सोनिया गांधी, कांग्रेस ने खरगे को साइड में कुर्सी पर बैठाया; वीडियो दिखा घेरने लगी भाजपा
- भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा, 'अगर खड़गे जी के लिए अलग कुर्सी लगानी ही थी, तो उसे बीच में क्यों नहीं लगाया गया? वह पार्टी के अध्यक्ष हैं और बुजुर्ग भी हैं।'

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान के आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी नजर आ रहे हैं। फिलहाल, इसपर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा, 'अगर खड़गे जी के लिए अलग कुर्सी लगानी ही थी, तो उसे बीच में क्यों नहीं लगाया गया? वह पार्टी के अध्यक्ष हैं और बुजुर्ग भी हैं।' दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा है कि सोनिया और राहुल से अलग खरगे एक अलग कुर्सी पर साइड में बैठे हुए हैं। उनके साथ वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस का अधिवेशन
कांग्रेस का अधिवेशन बुधवार को यहां साबरमती के तट पर होगा, जिसमें मुख्य विपक्षी दल कम से कम दो प्रस्तावों के माध्यम से अपना राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण सामने रखने के साथ ही संगठन सृजन की रूपरेखा पेश करेगी। अधिवेशन सुबह ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा और इसके बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अध्यक्षीय संबोधन होगा।
इसके बाद चर्चा के लिए अलग-अलग प्रस्ताव रखे जाएंगे। इस बैठक के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अधिवेशन को संबोधित करेंगे। प्रस्तावों के अनुमोदन के साथ ही इस अधिवेशन का समापन होगा।
पीटीआई भाषा के अनुसार, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को बताया था, 'अधिवेशन में दो और प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें एक राष्ट्रीय मुद्दों पर और दूसरा गुजरात के मुद्दों व राजनीतिक स्थिति से जुड़ा होगा।'