Hapur Police Encounter Murder Accused Injured Evidence Recovered in Sharda Case हापुड़ : शारदा हत्याकांड के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली, घायल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Police Encounter Murder Accused Injured Evidence Recovered in Sharda Case

हापुड़ : शारदा हत्याकांड के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली, घायल

Hapur News - हापुड़ में कोतवाली पुलिस और शारदा हत्याकांड के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी को पैर में गोली लगी और उसके पास से तमंचा, कारतूस, मृतका का आधार कार्ड और वारदात में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया। आरोपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 9 April 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : शारदा हत्याकांड के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली, घायल

हापुड़। कोतवाली पुलिस और शारदा हत्याकांड के आरोपी के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इसमें हत्यारोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, वारदात में प्रयुक्त ऑटो, मृतका का आधार कार्ड बरामद किया है। लूटपाट का विरोध करने पर हत्यारोपी ने मारपीट कर गला दबाकर महिला की हत्या कर दी थी। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के पास एक महिला की हत्या कर शव प्लॉट में फेंक दिया था। शव की शिनाख्त मोहल्ला चमरी निवासी महिला शारदा के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। महिला के पति की ओर से हत्या का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया था। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ अच्छेजा पीर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच में मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा हत्याकांड का आरोपी पिलखुवा की ओर से ऑटो में सवार होकर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच एक संदिग्ध ऑटो आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी बदनौली की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

सीओ सिटी ने बताया कि घायल बदमाश बुलंदशहर जनपद के गुलावठी निवासी आमिर है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और ऑटो बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2 अप्रैल की रात को उसने शारदा को अपने ऑटो में पक्का बाग से बैठाया था और उसे दिल्ली रोड पर स्थित सिनेमा हॉल के पास खाली प्लॉट में ले गया था जहां उसका सामान छीनने का प्रयास किया। शारदा ने विरोध किया था। इस पर दोनों में हाथापाई हुई जिस पर उसने शारदा की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया था। बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।