स्टाइलिश स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit 3 भारत में लॉन्च, इतनी रखी गई है कीमत Huawei Watch Fit 3 premium smartwatch launched in India Here is the price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Huawei Watch Fit 3 premium smartwatch launched in India Here is the price

स्टाइलिश स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit 3 भारत में लॉन्च, इतनी रखी गई है कीमत

चाइनीज टेक कंपनी Huawei ने स्टाइलिश डिजाइन और लेटेस्ट फिटनेस फीचर्स के साथ अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टवॉच पेश की है। यह वॉच एक हेल्दी और स्मार्ट लाइफस्टाइल ऑफर करती है और इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
स्टाइलिश स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit 3 भारत में लॉन्च, इतनी रखी गई है कीमत

टेक ब्रैंड Huawei ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit 3 लॉन्च की है। इस ग्लोबली पॉप्युलर स्मार्टवॉच को खासतौर पर फिटनेस लवर्स और स्टाइल की मांग करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 1.82-इंच का AMOLED डिस्प्ले, अल्ट्रा-स्लिम बॉडी और हल्के एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम मिलता है, जिससे लुक्स और परफॉर्मेंस दोनों का बढ़िया कॉम्बिनेशन मिला है।

100 से अधिक वर्कआउट मोड्स के साथ, Huawei Watch Fit 3 हर एक्सरसाइज को बेस्ट रिजल्ट के लिए ऑप्टिमाइज करती है। इसमें ऑटो-एक्सरसाइज डिटेक्शन और नया Track Run Mode भी है, जो हाई-प्रिसिजन GPS के साथ रनिंग रूट्स और लैप डिस्टेंस को ठीक से मेजर करता है।

नई स्मार्टवॉच सिर्फ एक फिटनेस ट्रैकर नहीं है, बल्कि एक वर्चुअल ट्रेनर भी है। इसमें एक्सक्लूसिव एनिमेटेड गाइड्स दिए गए हैं जो वॉर्म-अप और कूल-डाउन एक्सरसाइज में मदद करते हैं। Huawei का Smart Suggestions फीचर आपकी हैबिट्स, कैलोरी बर्न और मौसम के आधार पर पर्सनलाइज्ड वर्कआउट सजेस्ट करता है।

ये भी पढ़ें:कम पैसे में बढ़िया डील! 1500 रुपये से कम में मिल रही हैं ये टॉप स्मार्टवॉच

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव फीचर्स

Huawei की TruSeen 5.5 टेक्नोलॉजी के साथ Huawei Watch Fit 3 सटीक हार्ट रेट मॉनिटरिंग का एक्सपीरियंस देती है। इसमें SpO2 मेजरमेंट पहले से फास्ट और ज्यादा स्टेबल है, और एडवांस PPG सेंसर A-fib और प्रीमैच्योर बीट्स जैसी हार्ट रिलेटेड प्रॉब्लम्स के लिए रियल-टाइम अलर्ट देते हैं।

Health Community फीचर के साथ आप अपने परिवार के सदस्यों की भी हेल्थ इन्फॉर्मेशन, जैसे हार्ट रेट, SpO2, स्टेप काउंट और स्लीप क्वालिटी- एक ही प्लेटफॉर्म से मॉनिटर कर सकते हैं।

आसान कनेक्टिविटी और लंबी बैटरी लाइफ

Huawei Watch Fit 3 की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक चलती है, जिससे यूजर्स बिना बार-बार चार्ज किए अपने फिटनेस गोल्स पर फोकस कर सकते हैं। मौसम की जानकारी देखनी हो या कॉल्स और नोटिफिकेशन का जवाब देना- यह सब कुछ आप सीधे अपनी कलाई पर कर सकते हैं। वॉच iOS और Android दोनों के साथ कम्पेटिबल है।

ये भी पढ़ें:छोटे से कमरे में शुरुआत और आज दुनिया की सबसे बड़ी AI कंपनी, कहानी Microsoft की

इतनी रखी गई है कीमत

Huawei Watch Fit 3 के Midnight Black, Nebula Pink, Moon White और Green कलर वेरिएंट्स की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। जबकि Space Grey कलर (नायलॉन स्ट्रैप के साथ) 15,999 रुपये में मिलेगा। यह स्मार्टवॉच Flipkart, Amazon और RTC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।