गरीब मरीजों के लिए संजीवनी बना आयुष्मान कार्ड
Prayagraj News - आयुष्मान योजना अब गरीब और जरूरतमंदों के लिए संजीवनी बन गई है। इस योजना के तहत प्रयागराज के महंगे अस्पतालों में भी गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क इलाज संभव है। 156 अस्पतालों में से 30 मरीजों की बाईपास...
प्रयागराज। आयुष्मान योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अब संजीवनी साबित हो रही है। गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क इलाज सरकारी ही नहीं बल्कि शहर के महंगे अस्पतालों में भी अब संभव हो गया है। आयुष्मान योजना के नोडल प्रभारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि झलवा स्थित युनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल में आयुष्मान के जरिए 30 मरीजों की बाईपास सर्जरी भी की जा चुकी है। आयुष्मान योजना के तहत जिले पांच प्रमुख अस्पतालों में एसआरएन, कमला नेहरू अस्पताल, युनाइटेड मेडिसिटी, शकुंतला अस्पताल और नारायण स्वरूप अस्पताल शामिल है, जहां आयुष्मान लाभार्थिंयों का नि:शुल्क इलाज होता है। डॉ. राजेश ने अनुसार जिले में इस समय 156 अस्पताल आयुष्मान पैनल में शामिल हैं। यहां लाभार्थी नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। पैनल में शामिल 156 अस्पतालों में 34 सरकारी और 122 निजी अस्पताल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।