बुलंदशहर : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
Bulandsehar News - बुलंदशहर के स्याना में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार संदीप कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संदीप 38 वर्ष का था और गांव निजामपुर बांगर का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

बुलंदशहर। स्याना के स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बुगरासी चौराहे के समीप मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहसील क्षेत्र के गांव निजामपुर बांगर निवासी 38 वर्षीय संदीप कुमार गांव में परचून की दुकान करता था। मंगलवार देर रात किसी काम के चलते वह नगर में आया था। नगर के स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बुगरासी चौराहे के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।