सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर
Deoria News - भटनी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के
भटनी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम।
देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के मुजरी खुर्द पेट्रोल पंप के समीप पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भटनी थाना क्षेत्र के बरसाथ निवासी दिनेश चौरसिया (55 ) देवरिया स्थित एक होमियोपैथिक की दुकान पर काम करते थे। ट्रेन बंद होने के कारण वह दुबौली निवासी निजामुद्दीन (62)पुत्र लालमुहम्मद के साथ बाइक से देवरिया के लिए निकले थे। इसी दौरान मुजरी चौराहे पर सामने से एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पार करने का प्रयास करने लगा। उसे बचाने के चक्कर में एक पिकअप ने दिनेश की बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गए तथा सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं निजामुद्दीन गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क के किनारे पलट गई। गंभीर रुप से घायल वृद्ध का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
दिनेश के बेटे विश्म्भर चौरसिया गुड़गांव स्थित एक प्राईवेट कम्पनी में काम करता है। सूचना पर वह भी गांव के लिए निकल पड़ा है। प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि सड़क हादसे में एक की मौत हुई है। घायल का उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।